भारतीय शेयर बाजार के डिफेंस क्षेत्र stock के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आई है कि भारत के रक्षा मंत्रालय की ओर से 45,000 करोड़ के हथियार खरीदे जाएंगे,तो शुरू में हम रक्षा मंत्रालय का बयान उसके बाद 3 stock जिसमें उनकी कंपनी का कामकाज, शेयर बाजार में उनकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
रक्षा मंत्रालय का बयान
आपके कई बार भारत के वार्षिक बजट में भी देखा होगा कि, भारत सरकार अधिकतर अपना खर्चा भारत की सुरक्षा को लेकर ही अधिक करता है,तो भारत सरकार के ओर से एक बड़ा फैसला श्री रक्षा मंत्रालय राजनाथ सिंह ने किया है कि आने वाले दिनों में 45,000 करोड़ के हथियार खरीदे जाएंगे तो अधिकतर यह आर्डर आपको 3 stock मिलते नजर आएंगे जिस कारण इस शेयर में आपको अच्छे ग्रोथ के साथ मल्टीबैगर भी बन सकते है।
Bharat Electronics Ltd
Bel stock कंपनी वर्तमान की स्थिति
भारत सरकार के जितने भी आर्डर है वह अधिकतर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी को ही मिलते हैं,शेयर बाजार की इंजीनियर इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर के bel stock कंपनी का मार्केट कैप 99,193.70 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है, तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 51.14% की, तो कंपनी के पास 8,009 करोड़ की राशि फ्री में उपलब्ध है और साथ में कंपनी के सेल्स ग्रोथ 15.23% के और प्रॉफिट ग्रोथ 28% के कंपनी ने अपने निवेश को 1.33% का डिविडेंड यील्ड भी प्रदान किया है।
कंपनी की रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 6 महीने में 46% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 22% की रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 57% रिटर्न पिछले 5 साल में कंपनी 37% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, और साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल में जो प्रॉफिट ग्रोथ हासिल किया है वह 18% का है।
पहले ही 3000 करोड़ का ऑर्डर मिल चुके है
bel stock कंपनी का शेयर वर्तमान में 135 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 147 रुपए का और 52 वीक लो लेवल ₹87 रुपए का है,कंपनी को अगस्त महीने में 3000 करोड़ का ऑर्डर EW शूट बनाने के लिए हासिल हुआ था और अब सितंबर महीने में डिफेंस क्षेत्र के लिए 45,000 करोड़ इतनी बड़ी घोषणा के बाद आने वाले दिनों में यह स्टॉक मल्टीबैगर भी बन सकता है।
अधिक जानकारी के लिए विस्तार पढ़े-bel share price Target 2023,2024,2025,2030
Hindustan Aeronautics Ltd
Hindustan Aeron share कंपनी वर्तमान की स्थिति
शेयर मार्केट की डिफेंस क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान आईरन शेयर कंपनी का मार्केट कैप 1,32,004.48 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 20,306.15 करोड़ की है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 49.04 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 71.64% की और कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.39% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 9.37% की और प्रॉफिट ग्रोथ 14.25% के दर्ज है।
कंपनी की रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने अपनी निवेशकों पिछले 6 महीने में 50% रिटर्न,पिछले 1 साल में 59% रिटर्न ,तो पिछले 3 साल में 67.4% रिटर्न,तो पिछले 5 साल में 33% के रिटर्न इस कंपनी ने दिए मतलब कंपनी लगातार अपनी निवेशक को अच्छे खासे रिटर्न देने में कामयाब हुई और साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल में जो प्रॉफिट ग्रोथ हासिल किया है, वह 26% का है जो अच्छा माना जाता है।
कंपनी की 2 बड़ी खुशख़बरी
कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने खुद ऐलान किया है कि भारत सरकार की तरफ से उन्हें आने वाले दिनों में बड़े आर्डर प्राप्त हो सकते हैं और साथ में कंपनी के शेयर मार्केट में बड़े अपडेट सामने आई है कि कंपनी का stock स्प्लिट हो रहा है, क्योंकि यह शेयर की प्राइस बहुत अधिक है ,जिसका कारण बहुत सारे निवेशक हैं जो इसे खरीद नहीं सकते लेकिन आप स्टॉक स्प्लिट होने के कारण इसमें भारी खरीदारी आपको नजर आएगी, स्टॉक स्प्लिट 28 सितंबर 2023 को old fv 10 से new fv 5 में कर दिया जाएगा मतलब शेयर आधे भाव में मिल जायेगा।
Bharat Dynamics Ltd
Bharat Dynamics share कंपनी वर्तमान की स्थिति
शेयर मार्केट की डिफेंस सेक्टर की और Bharat Dynamics stock जिसका मार्केट कैप 19,508.46 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर 4 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के उपलब्धता 3,858.86 करोड़ की,तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 74.93% की ओर सेल्स ग्रोथ -11% और प्रॉफिट ग्रोथ – 29% का दर्ज है।
कंपनी की रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले 5 साल के रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी पिछले 5 साल में 26% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 49.5% रिटर्न और पिछले 1 साल में 14% रिटर्न, पिछले 6 महीने में 16.6% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
डिफेंस क्षेत्र के ऑर्डर
Bharat Dynamics stock कंपनी का वर्तमान में 1064 रुपए ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 1278 रुपए का और 52 वीक लो लेवल 787 रुपए का है,कंपनी को मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को भारत रक्षालय मंत्रालय के और से आर्डर प्राप्त हो सकती है क्योंकि भारतीय इलेक्ट्रॉनिक और के HAL के पास पहले से ही बड़े ऑर्डर बुक है, जिसके कारण डिफेंस क्षेत्र की भारत डायनेमिक लिमिटेड को भी ऑर्डर अच्छे खासे प्राप्त हो सकते हैं, जिस कारण इसमें भी आपको आने वाले दिनों में अच्छी ग्रोथ होती हुई नजर आएगी।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।
READ MORE-साल में 4 बार डिविडेंड देने वाली कंपनी की बोनस शेयर की घोषणा