10 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 342.27 करोड़ का प्रोजेक्ट,इन्फ्रा कंपनी पूरी तरह से कर्जमुक्त

रियल एस्टेट में काम करने वाली नीला स्पेसेस शेयर कंपनी को वर्तमान में गांधीनगर से 342 करोड़ का नया प्रोजेक्ट हासिल किया है साथ में यह स्टॉक पूरी तरह कर्ज मुक्त भी है, यह बहुत बड़ी बात है साथ में इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 153 परसेंट के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

Nila Spaces share news today

नीला स्पेसेस लिमिटेड यह कंपनी रियल एस्टेट में रेजिडेंशियल कमर्शियल प्रोजेक्ट के साथ डवलपमेंट पर अधिकतर काम करती हुई नजर आती है, शेयर मार्केट में इसका कुल मार्केट कैप 294.63 करोड़ का है तो वर्तमान में कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, तो प्रमोटर्स की होल्डिंग 61.9% की है।

नीला स्पेसेस शेयर कंपनी एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को गुजरात के गांधीनगर से गिफ्ट सिटी के लिए बिल्डिंग डेवलपमेंट करने के लिए 342.70 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और इस जगह का जो क्षेत्रफल है, वह 6557 पर स्क्वायर फीट है।

मार्च 2023 में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 2.73 करोड़ का घाटा पेश किया था लेकिन अब वर्तमान में कंपनी ने चौथी तिमाही में 2.29 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया और नीला स्पेसेस शेयर कंपनी में इस बार 32.29 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए है।

वर्तमान में स्टॉक 7.48 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹11.10 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 2.75 रुपए का है,इस नीला स्पेसेस शेयर कंपनी के पिछले तीन सालों में कंपनी ने निवेशकों को 46% रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 153 परसेंट रिटर्न,6 महीने में 66% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़ेविजय केडिया ने ₹150 के नीचे स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई,स्टॉक में तूफानी तेजी

90 रुपए के स्टॉक को 100 रुपए के टारगेट

आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी का 1 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group