D-link share ने जारी किया एक साथ 2 डिविडेंड,साल 2023 में भी दिया 2 बार डिवीडेंड

आईटी नेटवर्क का बिजनेस करने वाली D- link share कंपनी ने अपने निवेशकों को एक साथ दो बार डिविडेंड देने की घोषणा की है और साल 2023 के पूरे वर्ष में स्टॉक करने दो बार डिविडेंड दिया है और यह कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।

52 वीक हाई लेवल 571.85 का तो 52 वीक लो लेवल 255.10 रुपए का है मतलब कंपनी की जो ग्रोथ है वह काफी अच्छी है क्योंकि कंपनी ने पिछले एक साल में 101% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और वर्टिकल के कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्ति भी है।

D-Link (India) Ltd

डी-लिंक इंडिया लिमिटेड को 1986 में स्थापित किया गया है यह कंपनी नेटवर्किंग के क्षेत्र में डिजाइन मैन्युफैक्चरर मार्केटिंग करने का काम करती है तो उसमें कंपनी के अगर हम बिजनेस की बात करें तो कंपनी नेटवर्किंग के क्षेत्र में स्विचस,राउटर,ब्रॉडबैंड, डिजिटल होम नेटवर्क स्टोरेज, नेटवर्क मैनेजमेंट जैसे काम करती है कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 से प्रमाणित है।

अब कंपनी ने 13 रुपए का डिविडेंड

साल 2023 के पूरे साल में कंपनी ने ₹10 का डिविडेंड दिया है यह सभी डिविडेंड अगस्त 2023 के महीने में फाइनल और स्पेशल के स्वरूप में कंपनी में ₹5 का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 13 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है।

d’link dividend record date 2024

यह डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में ₹8 का और स्पेशल के तौर पर ₹5 का डिविडेंड है तो दोनों मिलकर 13 रुपए का डिविडेंड निवेशकों को मिल रहा है इसकी एक्स डेट 12 जुलाई 2024 की रखी गई है तो रिकॉर्ड डेट भी 13 जुलाई 2024 की है।

कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त

कंपनी का कल मार्केट कैप 1931.11 करोड़ का है,तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.02% की दर्ज है, तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है, पिछले एक साल में इस स्टॉक में 101% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो साथ में कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 32.20 6% का है।

तो मार्च 2024 में कंपनी ने आखिरी चौथी तिमाही में 24.60 करोड़ का शुद्ध मुनाफा भी दर्ज किया है, इस कंपनी में थोड़ी गिरावट देखी गई थी जब आशीष कचोलिया ने अपनी जो 2.11% की हिस्सेदारी है वह बेच थी, लेकिन बाद में स्टॉक में अच्छी खासी रिकवरी की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

₹10 के नीचे आईटी स्टॉक को मिला 2,00,00,000 का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 55% गिरावट

EPL Share nse:200 रुपए के स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल के 250 रुपए टारगेट

वर्लपूल ऑफ़ इंडिया में एक खबर के कारण तूफानी तेजी दर्ज,52 वीक हाई लेवल को किया पार

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group