एयरपोर्ट का 893.48 ऑर्डर मिलने से स्टॉक में आई तूफ़ान तेजी,100%रिटर्न 1 साल में

कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली Ahluwalia contracts Share कंपनी को एयरपोर्ट की तरफ से 893.48 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है जिस खबर के कारण स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज हो रही है और कंपनी 52 वीक हाई लेवल को भी पार कर चुका है, यह कंपनी की वित्तीय स्थिति भी काफी मजबूत है।

Ahluwalia Contracts (India) Ltd

2 जून 1979 में अहलूवालिया कॉन्टैक्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बिक्रमजीत अहलूवालिया स्थापित किया गया है, यह कंपनी अधिकतर मेगा बिल्डिंग का निर्माण करती है,कंपनी ने अब तक 70 बड़े-बड़े प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक पूरे किए हैं, साथ में कंपनी मेडिकल कॉलेज, फाइव स्टार होटल, हॉस्पिटल, टाउनशिप, डेवलपमेंट का भी कंपनी काम करती है।

प्रमोटर्स की होल्डिंग 55.32%

कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है क्योंकि कंपनी के ऊपर केवल 2.69 करोड़ का ही कर्ज है और साथ में कंपनी के पास 588.03 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 9968.08 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 55.32% की है जो काफी अच्छी है।

कंपनी को 893.48 करोड़ ऑर्डर

Ahluwalia contracts Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 893.48 करोड़ का जो आर्डर है वह आर्डर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से पाया गया है यह आर्डर न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का यह काम है और यह काम कंपनी को 36 महीने में पूरा भी करना है।

साल 2023 और 24 के वित्त वर्ष में आखिरी चौथी तिमाही में 199.85 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,जो पिछले तिमाही से कहीं बेहतर है क्योंकि साल 2023 के चौथी तिमाही में बात करनी 72.21 करोड़ का शुद्ध मुनाफा था जो बढ़कर अब चौथे तिमाही में थ्री डिजिट हुआ है।

Ahluwalia contracts Share कंपनी को इससे पहले 10 जून 2024 को 482.78 करोड़ का आर्डर बेंगलुरु से बिरला त्रिमाया फेस वन टू के लिए आर्डर प्राप्त हुआ था।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

D-link share ने जारी किया एक साथ 2 डिविडेंड,साल 2023 में भी दिया 2 बार डिवीडेंड

उत्तराखंड से इंफ्रा कंपनी को मिला 751 करोड़ का ऑर्डर,236% का रिटर्न पिछले 1 साल में

एग्रोकेमिकल की कंपनी का 6 रुपए का डिविडेंड,पिछले 3 महिने में 55% रिटर्न

आशीष कचोलिया निवेशक कंपनी को मिला 1850 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group