नमस्कार दोस्तों आज हम Maan Aluminium share की जानकारी देने वाले हैं, जिसमें करीब 6 महीने में अपने निवेशकों को पैसा डबल किए हैं ,और साथ में आप भी यह कंपनी एक शेयर फ्री में देने की घोषणा भी की है, तो इसके बारे में आज हम चर्चा करेंगे शुरु में कंपनी का इतिहास, कंपनी की वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी और बाद में हम बोनस शेयर के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
Maan Aluminium Ltd
Maan aluminium share कंपनी जानकारी
शेयर बाजार की एलुमिनियम और एलुमिनियम प्रोडक्ट क्षेत्र की कंपनी मान अल्युमिनियम लिमिटेड कि अगर हम बात करें तो इसकी कंपनी की शुरुआत 1988 में इसकी शुरुआत हो चुकी थी,अब Maan Aluminium share कंपनी ने अपना विस्तार करते हुए कई क्षेत्रों में इनका एलुमिनियम और एलुमिनियम प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाते हैं, तो अधिकतर इनके जो प्रोडक्ट है वह ऑटोमोबाइल ,आर्किटेक्चर, डोर्स, इलेक्ट्रिकल ,इलेक्ट्रॉनिक्स हेवी इंजीनियरिंग ,रोड ट्रांसपोर्ट जैसे क्षेत्र में इसका इस्तेमाल किया जाता है, अगर कंपनी के प्रोडक्ट सप्लाई की बात करें तो कंपनी भारत सहित यूएस, यूरोपीय साउथ ईस्ट एशिया में जैसे कंपनी अपने प्रॉडक्ट की बिक्री करती है।
कंपनी की बाजार की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 455.94 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 2.43 करोड़ का है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 65.38% की है, Maan Aluminium share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 55.26 करोड़ का कर्ज है, कंपनी ने 0.89% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 42.21% प्रॉफिट ग्रोथ 127.36% के दर्ज है।
ये भी पढ़े:-3 रुपए कम वाले शेअर को 60 करोड़ का विदेशी ऑर्डर
Maan aluminium share कि रिटर्न की जानकारी
कंपनी के इतिहास में रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी पिछले 5 साल में 41% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, 3 साल में Maan Aluminium share कंपनी ने 132.2% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,पिछले 1 साल में कंपनी ने 162% सीएजीआर रिटर्न दिए हैं मतलब कंपनी लगातार अपने निवेशकों को अच्छी खासी रिटर्न प्राप्त करके दिए है।
ये भी पढ़े:-raitel share news: रेलटेल कंपनी के म्यूचुअल फंड ने 23 लाख शेयर खरीदे।शेयर 52 वीक को किया पार
6 महीने में पैसे डबल और बोनस शेयर की घोषणा
Maan Aluminium share price 28 मार्च 2023 को 166 रुपए पर ट्रेड कर रहा था जो अब बढ़कर 340 रुपए गया मतलब इस शेयर ने 6 महिने में निवेशक के पैसे को डबल किया है।
कंपनी ने अब बोनस शेयर की भी घोषणा की है मतलब किसी के पास पहले से अगर 50 शेयर हैं तो उनके अब 100 शेयर हो जाएंगे और साथ में कंपनी ने 27 जुलाई तक आखिरी डेट रखी है मतलब उससे पहले अगर कोई शेयर खरीदता है तो उसके शेयर डबल ही जायेंगे।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।
ये भी पढ़े:- कमजोर नतीजे के कारण टाटा के इस शेयर में गिरावट