रिफाइनरी सेक्टर की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के भविष्य को लेकर ioc share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी का कामकाज, कंपनी का विस्तार, कंपनी के प्रोडक्ट और साथ में शेयर बाजार में वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी, नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी और भविष्य को लेकर क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
Indian Oil Corporation Ltd
ioc share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 30 जून 1959 में इंडियन ऑयल कंपनी के तौर पर हुई थी जिसका फिर नाम बदल कर 1 सितंबर 1964 में इसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कर दिया गया,कंपनी भारत की राष्ट्रीय तेल की प्रमुख कंपनी है जिसके तहत कंपनी कच्चे तेल,गैस की खोज,रिफाइनरीज, पाइपलाइन का काम कराती है,कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली भारत में स्थित है तो कंपनी में कर्मचारी की संख्या 36,217 कर्मचारी स्थाई रूप से काम करते हैं भारतीय शेयर बाजार में बीएसई और एनएसई पर कंपनी दोनों पर लिस्टेड है।
ioc share price Target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 1,32,598.43 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 773.01 करोड़ की है, कंपनी ने अपने निवेशक को अब तक 3.23% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है,तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51.51% की है, तो ioc share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 40.34% और प्रॉफिट ग्रोथ – 65% के दर्ज है।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 2,64,320.87 करोड का है, तो कंपनी के कुल शेयर की संख्या 1,412.12 करोड़ की है,कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 और बुक वैल्यू ₹105.41 का है,कंपनी के वर्तमान में 1,32,495.45 करोड का कर्ज है, जो बहुत अधिक है और ioc share कंपनी का ROE 6.20% का,ROCE 6.54% का दर्ज है।
कंपनी का बिजनेस बहुत ही बड़ा है, साथ में कंपनी फंडामेंटल तौर पर मजबूत मानी जाएगी, ioc share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51.51% की है तो कंपनी के पास फ्री कैश उपलब्धता भी अच्छी है लेकिन सबसे चिंता का विषय है, कि कंपनी के ऊपर 1,32,495.45 करोड़ का कर्ज है जिसे कंपनी भविष्य में कम करती है, तो ioc share price target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 110 रुपए और दूसरा टारगेट 120 रुपए तक जा सकता है।
read more-bhel share price Target 2023,2024,2025,2030
ioc share price Target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2019 में कंपनी ने 5,28,981.80 करोड़ की नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में 4,89,305.21 करोड़,मार्च 2021 में 3,84,762.56 करोड़, मार्च 2022 में 5,98,149.21 करोड़ और उसके बाद मार्च 2023 में ioc share कंपनी ने 8,39,472.20 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए हैं।
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं, तो मार्च 2019 में कंपनी में 16,894.15 करोड के नेट प्रॉफिट हासिल किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में 1,313.23 करोड़ फिर मार्च 2021 में 21,836.04 करोड़ और मार्च 2022 में 24,184.10 करोड़ फिर उसके बाद मार्च 2023 में ioc share कंपनी ने 8241.82 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं।
कंपनी के पिछले 5 साल से लेकर अब तक नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में कमाल की स्थिरता है इसके तहत भविष्य में भी कंपनियां की ग्रोथ करती है तो ioc share price target 2024 में पहला टारगेट आपको 140 रुपए और दूसरा टारगेट 150 रुपए तक जा सकता है।
ioc share price Target 2025
ioc share कंपनी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो नॉर्थ इंडिया में पेट्रोलियम और पेट्रोल के प्रोडक्ट की हाई डिमांड को देखते हुए पानीपत रिफाइनरी के लिए 34,627 करोड की लागत से 15 MMTPA से 25 MMTPA रिफाइनरी बनने जा रहा है।
कंपनी ने अपने निवेशकों को किस प्रकार के रिटर्न इतिहास ने दिए हैं तो इसकी जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में -2% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 17% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है तो पिछले 1 साल में कंपनी ने 29% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए मतलब कंपनी ने शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं जिसके तहत भविष्य में भी कंपनी ऐसी ही परफॉर्मर्स देती है तो ioc share price target 2025 में इसका पहला टारगेट 160 रुपए और दूसरा टारगेट 190 रुपए तक जा सकता है।
ioc share price Target 2030
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का डाटा कलेक्शन करते हैं तो कंपनी के पास प्रमोटर की होल्डिंग 51.51% की दर्ज है, तो DII के पास 31.15% की, पब्लिक के पास 9.76% ,FII के पास से 7.56% की होल्डिंग दर्ज है तो देखा जाए तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग काफी अच्छी है और जिससे भविष्य में भी कंपनी और अधिक बढ़ाती है तो भविष्य में ioc share price target 2030 तक इसका पहला टारगेट आपको ₹510 और दूसरा टारगेट ₹550 तक जा सकता है।
ioc share की मजबूती
- कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 51% की है जो काफी अच्छी है।
- कंपनी ने पिछले 3 सालों में प्रॉफिट ग्रोथ रेट 84% के दर्ज किए हैं।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में रेवेन्यू ग्रोथ 19.71% का दर्ज है।
ioc share की कमजोरी
- कंपनी के ऊपर पर वर्तमान में 1,32,495.45 करोड़ का कर्ज है जो काफी अधिक है।
ioc share में रिक्स फैक्ट
कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,32,495.45 करोड़ का कर्ज है जो ioc share कंपनी के सबसे बड़ा रिक्स फैक्ट सामने नजर आता है,तो विदेशी संकेत क्रूड ऑयल संबंधित जो भी जानकारी का असर इस शेयर में आपको अधिक नजर आता है।
मेरी राय:-
कंपनी में निवेश के लिए मेरी राय यह है कि ioc share कंपनी पूरी तरह से सरकार के अधीन होने के कारण इसमें आपको को लंबे समय के लिए अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको अच्छे खासे रिटर्न मिलते हैं साथ में यह कंपनी साल में तीन से चार बार भी डिविडेंड देती है उसके कारण कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.13% का है जो काफी अच्छा है लेकिन क्रूड ऑयल विदेशी संकेतों से भी शेयरों में तेजी और गिरावट आपको नजर आती है तो आपको इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो नया अपडेट के साथ बने रहना भी आपके लिए अहम बनता है।
ये भी पढ़े:-suzlon share price Target
FAQ
सवाल-IOC highest share price in last 10 years
जवाब-पिछले 10 साल में अगस्त 2017 को 150 रुपए के रेंज को छुआ था जो पिछले 10 साल में सबसे अधिक है।
सवाल-क्या आईओसी लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?
जवाब-लॉन्ग टाइम के लिए यह कंपनी अच्छी मानी जा सकती है क्योंकि कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.23% का है और पिछले 3 साल के रिवेन्यू,प्रॉफिट ग्रोथ,सीएजीआर अच्छा दर्ज है।
सवाल-इंडिया ऑयल का मालिक कौन है?
जवाब-इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी भारत सरकार के अधीन कंपनी है और यह भारत की नौ रत्नों में शामिल कंपनी है जिसे कारण कंपनी के मालिक भारत सरकार ही है।
निष्कर्ष-इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने शुरू में कंपनी का कामकाज, कंपनी का विस्तार, कंपनी के प्रोडक्ट और साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी,नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी भविष्य को लेकर ioc share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल के माध्यम से दी गई आपको यह जानकारी पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-subex share price Target 2023,2024,2025,2030
I like it very much, I am also share holder.I agree with your comments Thank you.