शेयर बाजार की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ncc share कंपनी को हाल ही में लगातार चार आर्डर प्राप्त हुए हैं, जिनकी कुल राशि 8,398 करोड़ की है,तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज शेयर बाजार में इसके वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर प्राप्त हुए हैं और आने वाले दिनों में इस आर्डर का कंपनी के ऊपर क्या असर होने वाला है इसकी विस्तार से जानकारी आज के आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
NCC Ltd
ncc share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1978 में हैदराबाद के तेलंगाना से इसकी शुरुआत नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड के तौर पर हुई थी असल में कंपनी इंजीनियर कंस्ट्रक्शन साइट में अलग-अलग विभागों में काम करती है तो कंपनी मुख्य रूप से बिल्डिंग, हाउस, रोड निर्माण, इलेक्ट्रिक वाटर इन्वायरमेंट ,इलेक्ट्रिक पावर मेटल खनन ने क्षेत्र में भी यह कंपनी काम करती है,कंपनी के पास अपने काम का एक लंबा अनुभव प्राप्त होने के कारण कंपनी ने अब तक बिल्डिंग प्रोजेक्ट में 490 प्रोजेक्ट कंप्लीट किए हैं, तो साथ में कंपनी ने इलेक्ट्रिक फील्ड के लिए 25000 अधिक गांवों में काम किया है, ncc share कंपनी के पास कर्मचारियों की संख्या 11,000 की है, तो कंपनी ने 20,000 किलोमीटर के वाटर पाइप लाइन का निर्माण का अनुभव कंपनी के पास है।
ncc share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 10,830.35 करोड़ का है,तो ncc share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 22% की, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 979.57 करोड का कर्ज है, तो कंपनी के अपने निवेशक को अब तक डिविडेंड प्रदान किया है, उसका यील्ड 1.3% का है, कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 645.63 करोड़ की है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 34.45%, प्रॉफिट ग्रोथ 16.14% का है,तो कंपनी का ROE 9.41% का,ROCE 18.13% ka दर्ज है।
रिटर्न की जानकारी
किसी भी निवेशक के लिए किसी भी कंपनी की रिटर्न की जानकारी बहुत ही अहम होती है, ncc share कंपनी में पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को 1362% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है, 5 साल में 74% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 71.4% रिटर्न, पिछले 2 साल में 120%, पिछले 1 साल में 139%और पिछले 6 महीने में कंपनी ने 89% रिटर्न प्राप्त करके दिए है मतलब कंपनी में निवेशकों को लगातार अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करने वाली कंपनी साबित हुई है।
8,398 करोड़ के नए चार ऑर्डर
ncc share कंपनी ने जून 2023 में जो तिमाही के नतीजे पेश किए हैं थे, वह पिछले तिमाही से से कमजोर पेश किए थे, लेकिन सालाना तौर पर कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी है और साथ में कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 4 नए आर्डर प्राप्त हुए हैं और उनकी जो कुल राशि 8,398 करोड़ की है।
बड़े ऑर्डर से मिलने के साथ भविष्य में भी कंपनी अब जो नतीजे हैं उन्हें भी सुधार होता हुआ नजर आएगा और साथ में कंपनी के जो प्रमोटर होल्डिंग में कमी और कंपनी के ऊपर जो कर्जा है उसको भी कंपनी भविष्य में कम करती है तो इसके जो टारगेट है वह भी आपको अच्छे खासे नजर आ सकते हैं।
READ MORE-ncc share price Target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-130 रुपए शेयर को मिला 256 करोड़ का ऑर्डर