इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली Hec Infra projects share कंपनी को टाटा ग्रुप समूह 7,15,00,000 रुपए का नया ऑर्डर मिला है, तो शुरू में हम इस कंपनी क्या काम करती है, इसकी जानकारी उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसका कैसा प्रदर्शन है और साथ में निवेशकों को किस प्रकार के रिटर्न किसने दिए हैं इसकी पूरी जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल में देने वाले हैं।
HEC Infra Projects Ltd
Hec Infra projects share कंपनी का कामकाज
कंपनी की शुरुआत 6 अक्टूबर 2005 को हुई है, कंपनी इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन में अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है तो उसमें मुख्य रूप से कंपनी लाइटिंग इंस्टॉलेशन, कंप्यूटर नेटवर्किंग, फायर अलार्म सिस्टम, डोर एक्सेस कंट्रोल, सीसीटीवी कंट्रोल, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम,वाटर मैनेजमेंट जैसे कामकाज करती है, तो साथ में कंपनी जिस क्षेत्र से कंपनी को अधिक ऑर्डर आते हैं, वह सेक्टर स्टील, केमिकल, सीमेंट,रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल,गैस ऑयल सेक्टर, टेक्सटाइल,फार्मास्यूटिकल, पावर, बैंक, मॉल,मल्टीप्लेक्स जैसे क्षेत्र शामिल है।
शेयर का स्टॉक बाजार में प्रदर्शन
कंपनी प्रमोटर होल्डिंग 73.2% की दर्ज है, तो Hec Infra projects share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 31.30 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 18.32% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 53.22%के,तो फ्री में 2.94 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 57.03 करोड़ का है।
कंपनी ने पिछले 6 महीने में 44% की रिटर्न
कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं,तो Hec Infra projects share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 44% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 46% की रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 20% की गिरावट, तो पिछले 5 साल में 17% के रिटर्न इस कंपनी ने निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
टाटा ग्रुप से स्टॉक को मिला 7,15,00,000 रुपए का नया ऑर्डर
कंपनी का स्टॉक वर्तमान 56.25 रुपए ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई लेवल 63.40 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 26.65 रुपए का दर्ज है, Hec Infra projects share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को टाटा समूह के टाटा पावर सोलर सिस्टम से कंपनी की तरफ से 7,15,00,000 रुपए का जो आर्डर प्राप्त हुआ है असल में यह आर्डर 66KV ट्रांसमिशन के सप्लाई, टेस्टिंग, इरेक्शन काम काज शामिल है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।