फार्मा सेक्टर में काम करने वाली Abbott India Share कंपनी ने अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 410 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और वर्तमान में इस कंपनी की स्थिति भी काफी मजबूत है,क्योंकि कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्ति है और साथ में यह कंपनी लगातार अच्छे खासे डिविडेंड भी देती आ रही है।
एबॉट इंडिया लिमिटेड यह कंपनी मल्टीनेशनल फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र की एक लीडिंग कंपनी है और साथ में भारत की यह फार्मास्यूटिकल कंपनियों में फास्ट ग्रोइंग कंपनी मानी जाती है, यह कंपनी न्यूट्रिशन, फार्मास्यूटिकल,डायबिटीज के क्षेत्र में दवाई बनाने का काम करती है।
साल 2023 में भी बड़े डिविडेंड दिए थे उसमें से जुलाई महीने में ही दो बड़े डिविडेंड एक साथ दिए थे, उसमें पहले डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में 180 रुपए प्रति शेयर दिया था, उसके बाद 145 रुपए का स्पेशल के तौर पर भी डिविडेंड इसी महीने में निवेशकों को प्रदान किया था।
Abbott India Share कंपनी की आर्थिक स्थिति का आकलन करते हैं, तो स्थिति काफी मजबूत है क्योंकि कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है और साथ में कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 74.99% की दर्ज है, तो 1937.06 का करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी कंपनी के पास उपलब्ध है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 54,318.32 करोड़ का है।
वर्तमान में Abbott India Share कंपनी ने बड़े डिविडेंड की घोषणा की है और उसकी राशि 410 रुपए प्रति शेयर की रखी गई है और यह फाइनल के स्वरूप का डिविडेंड है और इसकी रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई 2024 की तय की गई है और तो कंपनी का वर्तमान का 52 वीक हाई लेवल 29,638.95 का है, तो 52 वीक लो लेवल 20, 605.05 रुपए का दर्ज है।
Q 4 के रिजल्ट में Abbott India Share कंपनी ने 1438.63 करोड़ के नेट सेल्स पर 287.06 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, जो पिछले साल मार्च 2023 में यही मुनाफा 231.42 करोड़ का था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
Adani Green Share के लिए श्रीलंका से आई बड़ी खबर
Jupiter Life Share को ब्रोकरेज फर्म से 30% रिटर्न के टारगेट
Hindustan Zinc Share ने जारी किया 500% का डिविडेंड,साल 2023 में दिया 4 बार डिविडेंड
Marico Share को मिले शेर खान ब्रोकरेज फर्म से 30% के रिटर्न के टारगेट
Tata Power Share का Q4 में 11% बढ़त,पिछले 6 महिने में 70% रिटर्न।