टाटा समूह की स्टील का बिजनेस करने वाली कंपनी Tata Steel Share को क्वार्टर 4 अपने प्रदर्शन के बाद जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी करते हुए इसे नए टारगेट दिए हैं।
टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी जो टाटा समूह की स्टील उद्योग क्षेत्र की एक कंपनी है, जो मुंबई,महाराष्ट्र से रजिस्टर कंपनी है और यह एशिया की स्टील उद्योग समूह की 1907 में स्थापित, पहली कंपनी है अगर हम इसके कामकाज की बात करें तो स्टील के क्षेत्र मैन्युफैक्चर करने के साथ इसकी माइनिंग प्रक्रिया के साथ कंपनी कोल्ड रोलर कोटेड स्टील,रबर वायर रोड्स,ट्यूब, वायर जैसे प्रोडक्ट का निर्माण करती है।
Tata Steel Share कंपनी ने अपने q4 के रिजल्ट में 36,634.78 करोड़ के नेट सेल्स पर कंपनी ने 4,050.30 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल मार्च 2023 में देखें तो वहां पर कंपनी ने 38,048.07 करोड़ के नेट सेल्स पर 4172.48 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था,मतलब कंपनी के मुनाफे और आमदनी में थोड़ी बहुत गिरावट नजर आ रही है।
पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 31.96% का, तो रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 28.77% का दर्ज है,तो पिछले 1 साल में 54% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में Tata Steel Share कंपनी में 25% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी की आंकड़े के अनुसार वित्तीय स्थिति इतनी अच्छी नहीं मानी जाएगी क्योंकि Tata Steel Share कंपनी के ऊपर 38,179.01 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 33.19% की, तो 1,077.33 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी कंपनी के पास उपलब्ध है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,07,350.20 करोड़ का है।
स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 177.70 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 106.50 रुपए का है, जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म ने इसे वर्तमान में खरीदारी करने की सलाह देते हुए 180 रुपए के टारगेट दिए है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…