भारत के लोकसभा चुनाव के माहौल में शेयर मार्केट में सबसे अधिक चढ़ उतार देखा गया है इन बीच में निवेशकों ने खरीदारी और बिकवाली देखी गई है, जिनका रंग भारत में जो ब्रोकरेज फर्म कंपनियां है, उनका सबसे अधिक फायदा होने वाला है।
भारत में लोकसभा चुनाव के दौर में शेयर मार्केट में बड़ी हलचल नजर आई है जिन कारण लंबे समय से जो लोग शेयर मार्केट में जुड़े हैं उन्होंने भी भारी बिक वाली की है और साथ में कुछ ऐसे भी निवेशक है जो अच्छे रिटर्न के लिए यहां पर खरीदारी भी की है इस बीच में ब्रोकर फर्म कंपनी को अधिक फायदा नजर आ सकता है।
भारतीय शेयर मार्केट के अगर हम टॉप 10 ब्रोकरेज फार्म कंपनी की बात करें तो उसमें groww,जीरोधा, एंजेल वन, अप स्टॉक, आइसीआइसीआइ डायरेक्ट, कोटक सिक्योरिटीज, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल, एसबीआई सिक्योरिटीज, और पेटीएम मनी जैसे टॉप 10 ब्रोकर कंपनी शामिल है।
ब्रोकर कंपनी के पास सबसे अधिक Groww कंपनी के पास 9,931,232 एक्टिव क्लाइंट है,उसके बाद zerodha के पास 7,392,836 और एंजेल वन के पास 6,302,598 की जैसे एक्टिव क्लाइंट शामिल है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…
Indian Bank share ने जारी किया ₹12 का डिविडेंड,चौथे तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन
रियल एस्टेट कंपनी को मिला मुंबई से 2,157 करोड़ का नया प्रोजेक्ट
Vedanta Share कंपनी को मिला 5 महीने का छोटा ऑर्डर,पिछले 6 महिने में 80% रिटर्न