फाइनेंस और ऐसेट मैनेजमेंट करने वाली बैंक HDFC Asset Share ने निवेशकों को हर स्टॉक पर ₹70 का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 109% के अच्छे रिजल्ट भी दिए हैं और साथ में कंपनी ने चौथे तिमाही में मुनाफे में काफी अच्छी बढ़त भी हासिल की है।
बैंक का कुल मार्केट कैप 85,222.81 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.55% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 2.43 के तो ROE 24.86% का तो ROCE 32.31% का दर्ज है।
HDFC Asset Share बैंक ने क्वार्टर 4 के रिजल्ट में 695.43 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 541.09 करोड़ों का नेट प्रॉफिट हासिल किया है,यही मुनाफा दिसंबर 2023 के तीसरी तिमाही में 489.72 करोड़ का था।
बैंक ने साल 2023 में जून महीने में 960% का डिविडेंड प्रदान किया था जिसकी राशि 48 रुपए हर स्टॉक पर थी और अब HDFC Asset Share बैंक ने हर स्टॉक पर 70 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 18 जून 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 18 जून 2024 की ही तय की गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…विजय केडिया ने ₹150 के नीचे स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई,स्टॉक में तूफानी तेजी