सीमेंट और कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स में काम करने वाली अदानी समूह की Acc Share कंपनी ने अपने तीसरे नतीजे में 5 गुना मुनाफा हासिल किया है,जिसके तहत शेयर बाजार में यह स्टॉक में काफी अच्छी उछाल हासिल की है, वर्तमान में ये स्टॉक पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
ACC Ltd
Acc Share कंपनी की जानकारी
एसएससी सीमेंट कंपनी यह भारत की बिल्डिंग मटेरियल में एक लीडिंग कंपनी है जिसके तहत कंपनी के अगर हम मुख्य कामकाज की बात करें तो कंपनी सीमेंट मैन्युफैक्चरर के साथ उसका सेलिंग करने का काम करती है और साथ में कंपनी रेडी मिक्स कंकरीट का भी काम काज करती है कंपनी के सीमेंट में गोल्ड रेंज, सिल्वर रेंज ऐसे कैटेगरी है तो साथ में कंपनी क सीमेंट कंस्ट्रक्शन केमिकल, रेडी मिक्स कंकरीट, रेडी मिक्स कंकरीट वैल्यू एडेड प्रोडक्ट और डिजिटल कस्टमर सॉल्यूशंस पर भी कंपनी काम करती है।
कंपनी की वर्तमान स्थिति
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और Acc Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 56.69% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 286.75 करोड़ की राशि फ्री में भी उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 37.51% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 44,368.50 करोड़ का है।
स्टॉक की रिटर्न की जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं,तो Acc Share कंपनी में पिछले 5 साल में 10% की रिटर्न,तो पिछले 3 साल में भी कंपनी ने 10% के रिटर्न दिए है, तो पिछले 1 साल में 3% रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 11% के रिटर्न निवेशों को प्राप्त करके दिए हैं।
स्टॉक का मुनाफा 5 गुना बड़ा
Acc Share कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे में पांच गुना मुनाफा हासिल किया है क्योंकि वर्तमान में कंपनी ने 537 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो पिछली साल दिसंबर 2022 में 113 करोड़ का था, अगर रेवेन्यू की बात करें तो वर्तमान में 4914 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया है जो पिछले साल दिसंबर 2022 में 4536 करोड़ का है कंपनी के मुनाफे में 5 गुना मुनाफा हासिल किया है इसका कारण दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने मध्य प्रदेश के अपने मैन्युफैक्चरर प्लांट में 10 लाख टन क्षमता वाला कमर्शियल प्रोडक्ट प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-
डॉली राजीव खन्ना निवेश कंपनी की 40% डिविडेंड की घोषणा
Siemens Share कंपनी की 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा