सोलर संबंधित बिजनेस करने वाली कंपनी Agni Green Power Share को वेस्ट बंगाल से 2,13,00,000 रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है और साथ में स्टॉक ने पिछले 1 साल में 250 परसेंट के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं और इस कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 70.57% की दर्ज है।
कंपनी की शुरुआत 25 अगस्त 1995 में अग्नि पावर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड से इसकी शुरुआत हुई थी बाद में 1 अप्रैल 2022 को इसका नाम बदलकर अग्नि ग्रीन पावर लिमिटेड कर दिया गया है यह कंपनी सोलर एनर्जी सॉल्यूशन में कंपनी सोलर पावर कंडक्टिंग यूनिट, सोलर इनवर्टर, सोलर मैक्सिमम पावरप्वाइंट ट्रैकिंग चार्जर,रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम, सोलर जंक्शन बॉक्स, कंट्रोल पैनल, डिजिटल एनर्जी मीटर,सोलर एडेप्टर, सोलर पंप जैसे कामकाज शामिल हैं।
Agni Green Power Share ने कंपनी के ऊपर वर्तमान में 9.68 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 126.19 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स होल्डिंग 70.57 करोड़, तो कंपनी के पास 2.68 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है।
पश्चिम बंगाल रिनुबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के तहत पश्चिम बंगाल में एक सोलर पावर प्लांट का स्थापित करने के लिए सुभाश्री प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के और से राज्य भर में स्कूल और सरकारी जो ऑफिस है,उसमें 38 सोलर पावर प्लांट का मैन्युफैक्चर और इसका मेंटेनेंस करने का आर्डर जो Agni Green Power Share कंपनी को प्राप्त हुआ है यह आर्डर की राशि 2,13,00,000 रुपए रुपए की बताई जा रही है।
स्टॉक वर्तमान में 70 रूपये के नीचे ट्रेड कर रहे हैं और उसका 52 वीक हाई लेवल 84.70 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 18.35 रुपए का दर्ज है,तो पिछले 1 साल में स्टॉक में 250 परसेंट रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में 150 परसेंट के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
Adani Green Share के लिए श्रीलंका से आई बड़ी खबर
Jupiter Life Share को ब्रोकरेज फर्म से 30% रिटर्न के टारगेट
Hindustan Zinc Share ने जारी किया 500% का डिविडेंड,साल 2023 में दिया 4 बार डिविडेंड
Marico Share को मिले शेर खान ब्रोकरेज फर्म से 30% के रिटर्न के टारगेट
Tata Power Share का Q4 में 11% बढ़त,पिछले 6 महिने में 70% रिटर्न।