कंपनी को 50 साल पूरे होने के मौके पर ajanta pharma share कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़े डिविडेंड की घोषणा की है, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज, कंपनी का विस्तार और शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति,रिटर्न की जानकारी और डिविडेंड की राशि, डिविडेंड रिकॉर्ड तारीख उसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं
Ajanta Pharma Ltd
कंपनी की जानकारी
अजंता फार्मा कंपनी की शुरुआत 1973 में हुई है, फार्मा सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है अगर हम इसके विस्तार की बात करें, तो Ajanta pharma share कंपनी ने अपने प्रोडक्ट का विस्तार 30 देशों में किया है उसमें अफ्रीका,एशिया और अमेरिका के मार्केट तक किया है साथ में भारत में भी इनके जो प्रोडक्ट है उनकी बिक्री काफी अच्छी है कंपनी मुख्य रूप से जनरल हेल्थ प्रोडक्ट का निर्माण करती है तो उसमें कंपनी 500 से अधिक प्रॉडक्ट बनती है तो उसमें anti malarial, Anti biotic,anti diabetic,cardiology,gynecogy, pediatric और orthopedics जैसे प्रॉडक्ट शामिल है।
ajanta pharma share की वर्तमान स्थिति
अजंता फार्मा शेयर कंपनी का मार्केट कैप 20,344.82करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 269.92 करोड़ का है, Ajanta pharma share कंपनी डिविडेंड यील्ड 0.43% का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है,कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 66% की दर्ज है।
ajanta pharma share की रिटर्न की जानकारी
अजंता शेयर कंपनी ने पिछले 5 साल में 26% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त कर के दिए है,तो पिछले 3 साल में कंपनी में 17.6% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 1 साल में 26% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिया मतलब Ajanta pharma share कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
ये भी पढ़े:- शॉर्ट टर्म में 4 शेयर आपको 30% का रिटर्न प्राप्त करके दे सकते हैं।
Ajanta pharma share dividend news
कंपनी ने अपने जून 2023 के तिमाही के नतीजे पेश किए हैं वह भी अच्छे पेश किए है,कंपनी के टोटल नेट सेल्स 1,014.58 करोड़ के हुए तो कंपनी ने इसमें शुद्ध मुनाफा 212.04 करोड का हुआ है जो पिछली तिमाही से 117.21 करोड़ से इस बार डबल मुनाफा कंपनी ने प्राप्त किया है जिसके अंतर्गत कंपनी ने कंपनी को 50 साल पूरे हुए हैं इसी तौर पर कंपनी ने स्पेशल ₹15 का डिविडेंड का ऐलान किया और साथ में कंपनी ने interm डिविडेंड ₹10 की भी घोषणा की है मतलब निवेशक है उनको प्रति शेयर ₹25 डिविडेंड का Ajanta pharma share कंपनी ने ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड तारीख 11 अगस्त 2023 रखी है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।
READ MORE–READ MORE-ऑटो सेक्टर की कंपनी का स्टॉक स्प्लिट फैसला,विजय केड़िया और डॉली खन्ना का फेवरेट स्टॉक