ambuja cement share price target 2023 से 2030 तक के अच्छे टारगेट बनाकर देने वाली कंपनी

भारत में आजकल वर्तमान में छोटे या बड़े इन्फ्राट्रक्चर में तेजी नजर आई हुई है और इस इन्फ्राट्रक्चर को मजबूत करने का काम सीमेंट करता है और इसकारण सीमेंट का निर्माण करने वाली कंपनियां लगातार ग्रोथ कर रही है, तो आज हम अंबुजा सीमेंट लिमिटेड कंपनी के जानकारी लेने वाले हैं।

शुरुआत में, कंपनी की जानकारी में हम कंपनी का कामकाज, कंपनी का बिजनेस का विस्तार, कंपनी का बिज़नेस मॉडल किस तरह काम कर रहा है और शेयर बाजार में एक शेयर की वर्तमान स्थिति क्या है?, इतिहास में इस शेयर ने अपने निवेशकों को कितने पर्सेंट रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, फ्यूचर में ambuja cement share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से पूरे विस्तार से लेने वाले है।

ambuja cement share कंपनी के बारे में जानकारी

भारत के टीवी के विज्ञापन में आपने बहुत बार यह विज्ञापन देखा होगा कि यह भाई यह दीवार टूटती क्यों नहीं है यह विज्ञापन अंबुजा सीमेंट कंपनी का है जो एक मजबूत मार्केटिंग का हिस्सा है।
अंबुजा सीमेंट कंपनी की शुरुआत 1983 साल में सुरेश नियोतिया और नरोत्तम सेखसरिया ऐसे दो व्यक्ति ने अंबुजा सीमेंट की स्थापना की है, ये ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने सीमेंट कारोबार के बारे में कुछ भी पता नहीं था लेकिन फिर भी अपने कड़ी मेहनत और सच्चे लगन के दम पर इसकी शुरवात की और 2 साल की कड़ी मेहनत से भारत में पहला अंबुजा सीमेंट का प्लांट बनकर तयार हो गया जो 1986 आते आते 7 लाख टन वार्षिक सीमेंट का निर्माण करने लगी थी।

अंबुजा सीमेंट लिमिटेड कंपनी का शुरू में नाम गुजरात अंबुजा सीमेंट लिमिटेड था जिसे बदलकर 2006 में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड कर दिया गया है, कंपनी ने अपना विस्तार भारत से दुनिया भर कुछ  गांव हो या शहर हो वहां तक विस्तार करने में कंपनी पूरी तरह से कामयाब हो चुकी है।

वर्तमान में कंपनी की स्थिति की बात कर रहे तो भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अदानी ने अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट को खरीद लिया है लेकिन यह कंपनी ने 2006 में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट की कंपनी होल्सिम सीमेंट और एसीसी लिमिटेड को 2006 में साझेदारी की थी।
कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी अंबुजा सीमेंट के साथ-साथ अब Ambuja Cool Walls,Ambuja Roof Special,Ambuja Cement Compocem,Ambuja Powercem,Ambuja Railcem,Alccofine micro materials,Ambuja Buildcem उत्पाद भी कंपनी बनाने लगी है।
यह भी पढ़े:-greaves cotton share price target

भविष्य में ambuja cement share price target क्या होंगे?

भारत में वर्तमान में तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है जिससे कारण नए घर,नए रास्ते और उसके साथ छोटे-बड़े इंस्ट्रक्चर का निर्माण भारत में तेजी से हो रहा है ऐसे में भविष्य में सीमेंट बनाने वाली कंपनियों के भी अच्छे खासे ग्रोथ आपको नजर आने वाले हैं तो अगर अंबुजा सीमेंट शेयर के प्राइस के टारगेट की बात करें तो आपको अच्छे खासे टारगेट भविष्य में नजर आ सकते हैं।

भारत के सीमेंट मार्केटिंग क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ है जिनके बलबूते यह भविष्य में आपको ambuja cement share price target 2023,2024,2025,2030  तक अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो इसे के बारे में हम नीचे विस्तार से जानकारी ले।ambuja cement share price target

ambuja cement share price target 2023

अंबुजा सीमेंट शेयर कंपनी का मार्केट कैप 84,171.50 करोड़ का है और कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 4,163.07 करोड़ के आसपास है जो बहुत ही खास मानी जाएगी कंपनी के ऊपर 43.50 करोड़ का कर्ज है जिसे आप ना के बराबर भी कह सकते हैं कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 63.21% की है तो सेल्स ग्रोथ 22.80% की है, प्रॉफिट ग्रोथ 16.22% की दर्ज है।

कंपनी के एंटरप्राइज वैल्यू 80,051.93 करोड की है तो कंपनी के टोटल शेयर 198.56 करोड़ है, कंपनी का P/E 40.92 का है, तो कंपनी का P/B 3.58 है, कंपनी का फेस वैल्यू 2 रुपया का है तो बुक वैल्यू ₹118.38 का है कंपनी का अपने निवेशकों को अब तक कंपनी ने 0.59% डिविडेंड दिया है तो कंपनी का अगर हम ROE 9.79% की है,तो ROCE 13.50% की दर्ज है।
कंपनी के ऊपर हमने कंपनी का फंडामेंटल रिसर्च किया तो कंपनी फंडामेंटल की तौर पर बहुत ही मजबूत कंपनी है यह कंपनी लार्जकैप सेक्टर की एक अच्छी खासी रिटर्न देने वाली कंपनी मानी जा सकती है साथ में भविष्य में इसके आपको अच्छे खासे टारगेट भी दर्ज हो सकते हैं जिससे कारण ambuja cement share price target 2023 में आपको इसका पहला टारगेट 470 रुपए और दूसरा टारगेट 480 रुपए तक जा सकता है।

ambuja cement share price target 2024

कंपनी के पिछले 5 साल से अगर हम नेट सेल्स देखे तो दिसंबर 2019 में कंपनी ने 27,104 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट करके दिए है, उसके बाद दिसंबर 2020 में कंपनी ने 24,516 करोड के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद  दिसंबर 2021 में 28,965 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए है तो मार्च 2023 में 38,937 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए है।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स देखें आप उसी पर आधारित हम नेट प्रॉफिट देखने वाले हैं तो डिसेंबर 2019 में कंपनी ने 2,783 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए हैं फिर उसके बाद दिसंबर 2020 में कंपनी ने 3,107 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए हैं फिर उसके बाद दिसंबर 2021 में कंपनी ने 3,711 करोड़ और उसके बाद मार्च 2023 में कंपनी ने 3,024 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए हैं।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स से देखें उसके बाद उसी पर आधारित नेट प्रॉफिट देखे तो कंपनी के नेट सेल्स और  नेट प्रॉफिट काफी अच्छे हैं इसके कारण भविष्य में भी कंपनी ऐसी ग्रोथ करती है तो ambuja cement share price target 2024 में कंपनी को आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट आपको 520 रुपये और दूसरा टारगेट 550 रुपये तक जा सकता है।

ambuja cement share price target 2025

अंबुजा सीमेंट शेयर कंपनी का अगर भारत में विस्तार की बात करें तो भारत में सभी राज्यों में इसे फैलाने में कंपनी ने बहुत सारी मेहनत की है तो वर्तमान में लगभग 9500 से अधिक डीलर नेटवर्क भारत में मौजूद है और उसके साथ बैठे 35,000 से ज्यादा रिटर्न नेटवर्क कंपनी ने बनाए हैं लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इस पर बढ़ाने के ऊपर काम कर रही है जिसके ऊपर कंपनी मार्केटिंग के क्षेत्र में अधिक से अधिक अपना फोकस बनाकर इसका विस्तार करना चाहती है तो भविष्य में इस योजना तहत आपको ambuja cement share price target अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं।

शेयर बाजार में अपने निवेशकों को कंपनी ने पिछले 5 साल में 14.8% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और अगर हम पिछले 3 साल में देखे तो कंपनी में 31% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है पिछले 1 साल में कंपनी ने 16.6% रिटर्न प्राप्त करके दिए है तो कंपनी ने लगातार आपने निवेशक को को देखेंगे तो अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं इसलिए भविष्य में भी आपको इसके अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो ambuja cement share price target 2025 में उसका पहला टारगेट आपको को 600 रुपए और दूसरा टारगेट 630 रुपए तक जा सकता है।
यह भी पढ़े:-engineers india share price target 

ambuja cement share price target 2030

जब से अंबुजा सीमेंट कंपनी को अडानी समूह ने खरीद लिया है कब से अदानी ग्रुप में यह घोषणा की है कि आने वाले 24 महीने में कंपनी को अपना जो टारगेट है उसमें बढ़ोतरी करने के लिए आदेश दिए हैं करीब 14 MMT सीमेंट का लक्ष्य उन्होंने निर्धारित किया है।

सीमेंट के बढ़ती मांग के कारण अब प्रोडक्शन कैपेसिटी कंपनी भविष्य में बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं, जिसके तहत उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी को निर्माण क्षेत्र की संख्या है उसको भी बढ़ानी होगी वर्तमान में कंपनी 6  मैन्युफैक्चर प्लांट है जहां पर सीमेंट का निर्माण करती है जहां पर सीमेंट के साथ कई अन्य प्रोडक्ट है उसका भी कंपनी उत्पात करती है तो भविष्य में आपको ambuja cement share price target 2030 तक इस कंपनी के अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट को 1500 रुपए और दूसरा टारगेट 1600 रुपए तक जा सकता है।

RISK OF Ambuja Cement Share

अंबुजा सीमेंट शेयर कंपनी रिस्क फैक्टर की यह बात है कि इस क्षेत्र में दूसरे भी ऐसी ब्रांड कंपनियां हैं जो अच्छा खासा प्रदर्शन कर रहे हैं तो भविष्य में उनके साथ चलने चैलेंजिंग का काम है और साथ में अगर हम कंपनी के नेट सेल्स देखे तो उसमें अच्छा खासा तेजी है लेकिन उनके खर्च भी अधिक है जिनके कारण नेट प्रॉफिट में अच्छा खासा इजाफा नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़े:- axita cotton share price target

Ambuja Cement Share की मजबूती

  • कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
  • कंपनी की प्रोमोटेर्स की होल्डिंग 63.21% की है जो काफी अच्छी है।
  • efficient Cash Conversion कंपनी का -293.47 दिन का है।

Ambuja Cement Share की कमजोरी

  • कंपनी ने पिछले 3 साल में revenue ग्रोथ 7.13% का है।
  • कंपनी का वर्तमान में ROA 7.76% का है।
  • प्रतिस्पर्धी की कंपनी की लिस्ट में ब्रांड नाम मौजूद है।

मेरी प्रतिक्रिया 

शेयर बाजार में ambuja cement share कंपनी में निवेश में मेरी योजना मेरी प्रतिक्रिया यह है कि यह कंपनी सीमेंट क्षेत्र की एक मजबूत कंपनी है जो सीमेंट के साथ इनके अन्य भी प्रोडक्ट है जिनकी मांग भविष्य में तेजी है जिससे कारण आप अगर इसमें निवेश करना चाहते हैं तो वर्तमान को प्राइस को देखने से पहले आप किसी विशेष सलाहकार की सलाह लें उसके बाद यहां पर आप निवेश की योजना बना सकते हैं तो यहां पर लॉन्ग टर्म के लिए आप शेयर को होल्ड करते हैं तो आपको अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त हो सकते हैं।

यह भी पढ़े:-goyal aluminium share price target 

FAQ

सवाल-ambuja cement share price target 2026 तक क्या हो सकते है?

जवाब- 2026 के ambuja cement share price target है उसमे पहिला टारगेट 690 रुपये और दूसरा टारगेट 710 रुपये तक जा सकता है।

सवाल-ambuja cement owner कौन है?

जवाब-Narotam Sekhsaria और Suresh Neotia ये दो व्यक्ति ambuja cement के पुराने owner पर अब कंपनी के owner गौतम अदानी है।

सवाल-ambuja cement 50 kg price क्या है?

जवाब- 53 ग्रेड का अंबुजा सीमेंट जिसका वजन 50 kg है उसकी प्राइस 350 रुपये है।

निष्कर्ष-अंबुजा सीमेंट कंपनी के ऊपर अपने इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी ली जानकारी में आपने इस कंपनी का कामकाज, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी के प्रोडक्ट और कंपनी के विस्तार के बारे में और साथ में कंपनी कौन-कौन से कंपनियों को अपने कंपनी में शामिल करके लिया इसकी जानकारी ली।

साथ में शेयर बाजार में शेयर की क्या स्थिति है भविष्य ambuja cement share price target 2023,2024,2025,2030 तक को लेकर इसके क्या टारगेट नजर आ सकते हैं और भूतकाल में इस शेयर में निवेशकों को शेयर बाजार में कितने परसेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं सभी जानकारी इस बड़े लेख के माध्यम से आप ने लिया अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया या सुझाव जरूर रखें।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

यह भी पढ़े:-upl share price target

gnfc share price targe

 bharat dynamics share price target

Moil share price target

dlf share price target 

 IGL Share Price Target

nureca share price target

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group