₹100 के रेलवे इंफ्रा स्टॉक को मिला बड़ा ऑर्डर, पिछले 1 साल में 100 परसेंट की रिटर्न

भारत के रेल के लिए इंजीनियरिंग करने वाली BCPL Railway Infra share को बड़ा ऑर्डर मिला है और साथ में पिछले 1 साल में इस स्टॉक में निवेशकों को 100% से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं और साथ में मार्च 2024 के चौथी तिमाही और उसे पहले भी तिमाही में कंपनी ने स्टेबल परफॉर्मेंस दिया है।

बापी कंस्ट्रक्शन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत 8 दिसंबर 1995 में कोलकाता में हुई है, यह कंपनी वर्तमान में वेस्ट बंगाल से ही रजिस्टर्ड कंपनी है, कंपनी के अगर कामकाज की बात करें तो रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट उसके साथ डिजाइन, ड्रॉइंग,सप्लाई, इरेक्शन का कंपनी का काम करती है।

BCPL Railway Infra share

कंपनी का पिछले 1 साल का प्रदर्शन देखें तो 108 परसेंट के रिटर्न 1 साल में निवेशकों को दिए हैं तो पिछले 6 महीने में BCPL Railway Infra share कंपनी ने 7% की गिरावट भी दर्ज की है लेकिन कंपनी ने पिछले 1 महीने में 12% के रिटर्न निवेशक को प्राप्त करके दिए हैं।

शेयर बाजार में यह स्टॉक ₹100 के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 158.85 का तो 52 वीक लो लेवल 48.20 का वर्तमान में दर्ज कंपनी ने स्टॉक मार्केट को यह जानकारी दी है, कि BCPL Railway Infra share कंपनी को रेलवे इंफ्रा के लिए 34,94,70,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

₹10 के नीचे आईटी स्टॉक को मिला 2,00,00,000 का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 55% गिरावट

EPL Share nse:200 रुपए के स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल के 250 रुपए टारगेट

वर्लपूल ऑफ़ इंडिया में एक खबर के कारण तूफानी तेजी दर्ज,52 वीक हाई लेवल को किया पार

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group