इंजीनियरिंग को इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जिसे Bel Share से भी जाना जाता है, उसने अपने Q4 में कमाल की ग्रोथ हासिल की और साथ में अब मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की सलाह देते हुए बड़े टारगेट दिए हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1956 में स्थापित थी यह कंपनी भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है कंपनी मुख्य रूप से एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्र के लिए अधिकतर काम करती हुई नजर आती है, तो कंपनी के अगर हम प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी उसे में रडार, नवल सिस्टम, डिफेंस कम्युनिकेशन, वेलफेयर टैंक, इलेक्ट्रॉनिक ऑप्टिक्स, प्रोफेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट जैसे प्रोडक्ट शामिल है।
कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही में नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में काफी अच्छी बढ़त हासिल की है, क्योंकि Bel Share कंपनी ने 8,528.54 करोड़ के नेट सेल्स पर 1783.52 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है जो पिछले साल और पिछले तिमाही से काफी अच्छा है।
निवेशक को कुछ सालो से लगातार अच्छे खासे रिटर्न दे रही है,क्योंकि Bel Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 49%,3 साल में 70%, 1 साल में 134%,तो पिछले 6 महिने में 85% रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
Bel Share कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है, क्योंकि कंपनी के पास 8,009 करोड़ की फ्री कैश उपलब्ध है और उसके साथ कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.14% की, तो वर्तमान कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है और कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,89,213.62 करोड़ का हुआ है।
कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 260.60 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 107.30 रुपए का दर्ज है, मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे खरीदारी की सलाह देते हुए 310 रुपए प्रति शेयर के टारगेट दिए हैं,कंपनी ने अपने चौथी तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है और साथ में कंपनी के ऑर्डर बुक 1700 करोड़ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
150 रुपए के नीचे स्टॉक का 6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड
Cochin Shipyard Share को मिला यूरोप से 500 करोड के ऊपर का ऑर्डर
50 रुपए का इन्फ्रा स्टॉक का 1 स्टॉक पर 2 बोनस शेयर की घोषणा
Kennametal India Share का प्रति शेयर 30 रुपए का डिविडेंड,Q 4 में भी अच्छा प्रदर्शन
Inox wind share का 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर की घोषणा,1 साल 458% रिटर्न