स्टॉक मार्केट की इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट और इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम करने वाली Bhel Share को ओडिशा सरकार के तहत 15,000 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में साल 2023 में इस स्टॉक में निवेशकों को 146% के रिटर्न भी दिए हैं, इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 68,405.13 करोड़ का है।
Bharat Heavy Electricals Ltd
Bhel Share का कामकाज
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के नाम से इसकी शुरुआत 1964 में भारत के इंडस्ट्रियल क्षेत्र का विस्तार करने के लिए इसको स्थापित किया गया था, यह कंपनी भारत की पावर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भारत की एक लीडिंग कंपनी मानी जाती है, कंपनी वर्तमान में 9001:2015 से प्रमाणित है, तो कंपनी के अगर हम प्रोडक्ट और सर्विस की बात करें तो कंपनी थर्मल पावर प्लांट, न्यूक्लियर पावर प्लांट, गैस बेस्ड पावर प्लांट, हाइड्रो पावर प्लांट, सोलर पावर, सिस्टम डीजे पावर प्लांट, इंडस्ट्रियल सेटअप, कंप्रेसर, सोलर ऑटोमेटिक, स्विच गियर जैसे काम शामिल हैं।
2023 में स्टॉक के प्रदर्शन
साल 2023 में स्टॉक के प्रदर्शन देखें तो, स्टॉक ने अगस्त 2023 में 0.40 रुपए का निवेशकों को डिविडेंड दिया था और रिटर्न की बात करें तो यह स्टॉक जनवरी 2023 में 66 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और दिसंबर के आते-आते स्टॉक ने 204 रुपए का अपना लाइफ टाइम हाई लेवल भी बनाया था, तो इस साल इस स्टॉक ने साल 2023 में निवेशकों को 146% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी ने पिछले 6 महीने में 107% के रिटर्न,तो पिछले 3 महीने में 50% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
मार्केट कैप 68,405.13 करोड़
कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 63.17% की दर्ज है,तो Bhel Share कंपनी के पास 6,642.58 करोड़ की राशि अवेलेबल है और साथ में कंपनी के ऊपर 5,385 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 10.15% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 9.09% का दर्ज है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.2% का दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 68,405.13 करोड़ का है।
सरकारी स्टॉक को 15,000 करोड़ का ऑर्डर
Bhel Share कंपनी के एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को भारत सरकार की पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनएलसी इंडिया के तहत जो 2400 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट का एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसका आर्डर की जो कुल राशि 15,000 करोड़ की है और यह उड़ीसा के झारसुगुड़ा जिले में स्थापित किया किया जाएगा जिसके तहत 800 मेगावाट के तीन यूनिट शामिल है।
कंपनी को जो आर्डर है वह 67 महीने में पूरा भी करना है और यह प्रोजेक्ट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसके तहत आने वाले समय में होने वाली बिजली का उपयोग तमिलनाडु ओडिशा और केरल राज्य में किया जाएगा,Bhel Share कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 196 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 204 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 66.30 रुपये का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-
टेक्सटाइल सैक्टर की कंपनी का बोनस शेयर की घोषणा
DLF Share के बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट,2023 में दिया 103% रिटर्न।