शेयर बाजार की लुब्रिकेंट सेक्टर की castrol india share कंपनी अपने निवेशक को हर साल 2 बार डिविडेंड देती आई है और ऐसा कंपनी 20 साल से लगातार कर रही है, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो डिविडेंड दिया है उसके इतिहास की जानकारी आज के आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Castrol India Ltd
castrol india share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1899 में चीयर्स वेकफील्ड नामक व्यक्ती ने इसकी निर्माण ट्रेन और हेवी मशीनरी के लिए लुब्रिकेंट्स का सप्लाई करने का काम करती थी, बाद में इसे 1966 में नाम बदलकर कैस्ट्रोल इंडिया कर दिया कंपनी का मुख्य बिजनेस पेट्रोलियम प्रोडक्ट का रिफाइंड के साथ लुब्रिकेंट ऑयल मैन्युफैक्चरर करने का भी है, castrol india share कंपनी के जो प्रॉडक्ट है, वो ऑटो मोबाइल,इंडस्ट्रियल के साथ मरीन और एनर्जी सेक्टर में यह लुब्रिकेंट का उपयोग किया जाता है।
castrol india share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 14,139.50 करोड़ का है, तो castrol india share कंपनी के उपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4.54% का दर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51% की है,तो कंपनी के पास वर्तमान में 1,217.71 करोड़ की फ्री कैश है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 13.89% और प्रॉफिट ग्रोथ 7.53% का दर्ज है
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
निवेशकों को किस प्रकार का रिटर्न दिया है, इसकी जानकारी लेते हैं,तो castrol india share कंपनी ने 6 महीने में 23% के रिटर्न 1 साल में 25% के रिटर्न 3 साल के 5% रिटर्न और पिछले 5 साल में कंपनी ने -2% के रिटर्न प्राप्त करके दी है मतलब कंपनी शॉर्ट टर्म में तो अच्छे खासे रिटर्न दिए हैं पर long-term में कंपनी ने निराश किया है।
castrol india share dividend history
castrol india share कंपनी अपने निवेशकों को 20 साल से लगातार साल में दो बार डिविडेंड देती आई है इस बार भी 2023 में कंपनी ने दो बार डिविडेंड दे चुकी है जिसकी राशि प्रति शेयर 7.50 रुपए की बनती है, साल 2022 में भी कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था उसकी राशि 6 रुपए बनी थी, फिर 2021 में कंपनी ने 5.50 रुपए का डिविडेंड दिया था, साल 2020 में भी दो बार डिविडेंड दिया था,जो 5.50 रुपए का डिविडेंड दिया था, 2019 में कंपनी दो बार डिविडेंड जिसकी राशि प्रति शेयर 5.25 रुपए का डिविडेंड दिया था, तो ऐसे ही साल में 2 बार लगातार 2018 में 4.75 रुपए,2017 में 9 रुपए,2016 में 9.50 रुपए,2015 में 8 रुपए,2014 में 7 रुपए,2013 में 7 रुपए,2012 में 15 रुपए,2011 में 15 रुपए,2010 में 22 रुपए,2009 में 19 रुपए,2008 में 15.50 रुपए,2007 में 9.50 रुपए,2006 में 8.25 रुपए,2005 में 8.25 रुपए,2004 में 8.25 रुपए और 2003 में 16.50 रुपए का डिविडेंड दिया है।
कंपनी ने अपने जून 2023 में जो तिमाही के नतीजे पेश किए वह बेहतर तरीके से आए हैं और साथ में कंपनी के सालाना तौर पर नतीजे उसमें भी castrol india share कंपनी की अच्छी खासी ग्रोथ है, वर्तमान में कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51% की है, जो काफी अच्छी है और कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4.54% का है जो भी अच्छा माना जाएगा तो वर्तमान में कंपनी की स्थिति काफी अच्छी है जिसके कारण यह शेयर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक अच्छा स्टॉक माना जा सकता है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-130 रुपए शेयर को मिला 256 करोड़ का ऑर्डर