CMS Info Share कंपनी की Q4 में जोरदार प्रदर्शन, डिविडेंड देने की भी घोषणा

BPO सेक्टर की कंपनी CMS Info Share कंपनी ने अपने Q 4 में अच्छे प्रदर्शन और अब डिविडेंड की भी घोषणा की है और साथ में इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 7,001.22 करोड़ का है, वर्तमान में यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।

2008 को सुभीक्षा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत की है, बाद अप्रैल 2009 में नाम बदलकर CMS Infro systems limited कर दिया गया, यह कंपनी मुख्य रूप से 3 सेगमेंट में काम करती हुई नजर आती है तो उसमें कंपनी कैश मैनेजमेंट सर्विस, एटीएम रिप्लेसमेंट,सर्विस कैश पिकअप एंड डिलीवरी का कामकाज करती है।

cms info share dividend

CMS Info Share कंपनी का सालाना तौर पर देखें तो पिछले साल मार्च 2023 में कंपनी ने 449.26 करोड़ की नेट सेल्स पर 77.32 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था,जो अब बढ़कर मुनाफा 111.31 करोड़ का हुआ है और कंपनी के नेट सेल्स जो 580.71 करोड़ के हुए मतलब कंपनी ने चौथी तिमाही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

साल 2023 में अगस्त महीने में 4.75 रुपए का डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में प्रदान किया था और अब कंपनी ने साल 2024 का दूसरा डिविडेंड की घोषणा की है इससे पहले कंपनी ने फरवरी 2024 में 2.50 रुपए का डिविडेंड दिया था और अब CMS Info Share कंपनी ने 3.25 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड प्रदान करने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 28 मई 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड भी 28 मई 2024 की है।

कंपनी का मार्केट कैप 7001.22 करोड़ का है, तो CMS Info Share कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 0% की है, तो कंपनी के पास 104.76 करोड़ का कैश फ्लो भी उपलब्ध है कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.34% का कंपनी में पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 29.20% का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

Stovec Industries Share का प्रति शेयर 115 रुपए का डिविडेंड,पिछले 6 महिने का रिटर्न 57%

Suzlon energy share को मिला ऑर्डर,स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group