1 शेयर के बदले 4 शेयर देने वाली कंपनी की सटीक जानकारी। 4:1 बोनस शेअर की प्राइस 222 रुपए

नमस्कार दोस्तों आज हम भारतीय शेयर बाजार की ऐसी शेयर की बात करने वाले हैं जिसने अभी अभी 4:1 रेश्यो से बोनस शेअर देने की घोषणा कर दी गई है वो शेयर का नाम anmol India हैं,तो आज आर्टिकल के माध्यम से हम अनमोल इंडिया कंपनी की जानकारी, इतिहास की रिटर्न की जानकारी साथ में बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट कब है, सब की जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

anmol india share की जानकारी

अनमोल इंडिया लिमिटेड कंपनी coal की सप्लाई करने वाली भारत की प्रमुख कंपनी मानी जाएगी साथ में अगर इसकी शेयर बाजार की बात करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप 253 करोड का है तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 118 करोड का है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 57% की है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 178 करोड का कर्ज है कंपनी के सेल्स ग्रोथ 53% ,प्रॉफिट ग्रोथ 50% के दर्ज है।

anmol india share की  रिटर्न जानकारी

अनमोल इंडिया शेअर भारतीय शेयर बाजार में अपने निवेशकों को किस प्रकार के रिटर्न प्राप्त करके दिए है, इसकी जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 3% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दी है और पिछले 3 साल में कंपनी ने 5% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है और पिछले 1 साल में कंपनी ने 41% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, पिछले 6 महीने में कंपनी में 56% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, मतलब कंपनी ने शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त करके दिया है।

1 शेयर के बदले 4 शेयर देने वाली कंपनी की सटीक जानकारी। 4:1 बोनस शेअर की प्राइस 222 रुपए

कंपनी की पिछले 5 साल के नेट प्रॉफ़िट

अनमोल इंडिया शेयर ने पिछले 5 साल में किस प्रकार नेट प्रॉफिट दर्ज की है इसकी जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 2.62 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 3.61 करोड़ मार्च 2020 में 4.52 करोड़, मार्च 2021 में 9.97 करोड़ और मार्च 2022 में कंपनी ने 15.55 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं मतलब कंपनी वर्तमान में काफी अच्छी ग्रोथ में नजर आ रही है।

बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट

अनमोल इंडिया शेयर की वर्तमान प्राइस ₹222 पर ट्रेड कर रहा है इसका 50 week high लेवल ₹259 है और 50 वीक लो लेवल ₹134 का है मतलब कंपनी ने जो बोनस शेयर का ऐलान किया है उसकी रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2023 मंगलवार को रखी गई है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-

renuka sugar share price target

axita cotton share price target

tata motors share price target

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group