engineers india share price target 2023 से 2030 तक क्या होंगे भविष्य अच्छे कमाई टारगेट

एक व्यक्ती काबिलियत हो तो वह 100 लोगों को काबिलियत बना सकता है अगर एक ही जगह 100 काबिलियत लोग होंगे तो वहां पर क्या हो सकता है यह आप सोच सकते हैं आज हम लेख के माध्यम से engineers india limited की बात कर रहे हैं।

शुरू में,कंपनी का बिजनेस मॉडल कैसा है उनके कौन-कौन से सर्विसेज देते हैं उनके ट्रैक रिकॉर्ड कैसे हैं साथ में उनका कामकाज और आज की कंपनी काम की स्थिति कैसे चल रही है वह भूतकाल में भी इनका जो ट्रैक रिकॉर्ड कैसे है साथ में भारतीय शेयर मार्केट में इंजिनियर्स इंडिया शेयर की क्या स्थिति है इसमें अपने निवेशकों को को कितने रिटर्न दिए हैं इसकी जानकारी साथ में भविष्य में engineers india share price target 2023,2024,2025,2030 तक यह शेयर कैसे टारगेट दे सकते हैं इसके बारे में आज के लेख के माध्यम से विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।

engineers india share कंपनी के बारे में जानकारी

इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड की शुरुआत 15 मार्च 1965 में हुई है यह कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस भीकाजी कामा प्लेस न्यू दिल्ली में स्थित है,कंपनी का जो बिजनेस मॉडल में है जो यह कंपनी काम करती है असल में यह कंपनी माइनिंग एंड मेटालर्जी, अंडरग्राउंड क्रूड ऑयल स्टोरेज,टर्मिनल स्टोरेज, ऑनशोर और ऑफशोर ऑयल गैस, पैट्रोलियम प्रोडक्ट, गैस पाइपलाइन पेट्रोकेमिकल्स ,केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स एंड पैट्रोलियम रिफायनिंग का यह कंपनी काम करती है अगर सर्विस इसके बाद करे हुए कंपनी EPC सेवा भी प्रदान करती है उसमें प्रोसेस डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, सप्लाई चैन मैनेजमेंट जैसे कंपनी काम करती है।

engineers india share कंपनी ने अब तक भारत में 500 से अधिक बड़े-बड़े प्रोजेक्ट का निर्माण किया है उसमें 89 रिफायनरी प्रोजेक्ट, 12 मेगा पेट्रोकेमिकल्स प्रोजेक्ट, 11 फर्टिलाइजर प्लांट, 50 पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स,44 ऑयल और गैस प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट और 14 पोर्ट और टर्मीनल निर्माण कंपनी किया है।

भविष्य में engineers india share price target क्या होंगे?

engineers india share कंपनी भारत सहित दुनियाभर में अच्छे क्वालिटी में कामकाज करने के लिए भी जानी जाती है क्योंकि कंपनी के OHSAS 18001,ISO 14001, और ISO 9001 जैसे सर्टिफिकेट से प्रमाणित है और यह कंपनी के भविष्य में engineers india share price target 2023,2024,2025,2030 तक किस प्रकार टारगेट बाहर निकल आ सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी हम नीचे एक एक करके पॉइंट के माध्यम से लेने वाले हैं।

engineers india share price target

engineers india share price target 2023

भारतीय शेयर बाजार में engineers india share कंपनी इंजीनियरिंग सेक्टर की एक जानी-मानी कंपनी है जिसका अगर हम फंडामेंटल एनालिसिस करें तो इसका मार्केट कैप 5,226.99 करोड़ का है और इस कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 1320 करोड का है।

अपने निवेशकों को अब तक इस कंपनी ने डिविडेंड यील्ड का जो परसेंटेज है वह 3.16% है इस कंपनी की खास बात यह है कि इस कंपनी के ऊपर अब तक कोई भी कर्ज नहीं है और इस कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 51.32% की है जो खास मानी जाएगी और प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो 32.72% की है अगर इस कंपनी के अपने निवेशकों को को रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है।

शेयर बाजार में इंजीनियर इंडिया शेयर कंपनी का फंडामेंटल काफी मजबूत माना जाता है और भविष्य में अगर कंपनी ऐसे ही प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज करती रहेगी तो आपको engineers india share price target 2023 ने इसके अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो इसका पहला टारगेट 160 रुपए और दूसरा टारगेट 175 रुपए तक नजर आ सकता है।

engineers india share price target 2024

engineers india share कंपनी के ऑफिस के बाद करे तो दुनिया के मशहूर जगह जहां पर इस कंपनी के ऑफिस है जिसमे  इंग्लैंड के लंदन के क्षेत्रों में इटली के मिलान के क्षेत्रों में चाइना के शंघाई के क्षेत्र में और यूएई के आबूधाबी शहर में कंपनी की उपस्थिति मौजूद है।

कंपनी के आने वाले भविष्य में यही योजना है कि इन बड़े बड़े शहरों से अच्छे खासे कंपनी को ऑर्डर प्राप्त हो सकते है  यह कंपनी की योजना है कि 2024 में कंपनी के पास अगर अच्छे कहां से ऑर्डर इन शहरों से आते हैं तो भविष्य में engineers india share price target 2024 में पहिला का टारगेट 250 रुपये और दूसरा टारगेट 260 रुपये तक जाने की संभावना है।

engineers india share price target 2025

इंजिनियर्स इंडिया शेयर कंपनी ने अब तक भारत सहित दुनिया भर में 500 से बड़े बड़े प्रोजेक्ट का निर्माण किया है अगर इनकी कमाई की बात करें तो इस कंपनी ने अब तक 200 बिलीयन डॉलर की कमाई इन प्रोजेक्ट से की है तो आप इसे अंदजा लगा सकते है की कंपनी का कामकाज कितना बड़ा है।

engineers india share कंपनी अधिक तर इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत की है इसमें अब तक 11 फ़र्टिलाइज़र कंपनी का सफलतापूर्वक निर्माण किया है 14 ऑयल ऐंड गैस प्रोसेसिंग से प्रोजेक्ट का निर्माण किया है 50 पाइपलाइन प्रोजेक्ट का निर्माण किया है 14 पोर्ट का निर्माण किया है तो इस कंपनी के अगर हम भूतकाल में देखें तो जो कामकाज का ट्रैक रिकॉर्ड है वह अच्छा खासा है साथ में इस कंपनी के पास अनुभव भी है जिनके कारण भविष्य में इनको आर्डर अधिक प्राप्त होने की संभावना आपको अधिक नजर आएगी तो engineers india share price target 2025 तक इसका पहला टारगेट 380 रुपए और दूसरा टारगेट 390 रुपए तक जाने की संभावना है।

engineers india share price target 2030

किसी भी क्षेत्र की कंपनी है जो मार्केट में अपनी पकड़ अच्छी खासी बनाती है तब वह कंपनी आने वाले 10 साल में उसके टारगेट क्या होंगे यह कंपनी के फाउंडर सीईओ और एचआर मैनेजमेंट तय करती है कि आने वाले 10 साल में कंपनी के पास क्या टारगेट होंगे होंगे engineers india share कंपनी का ट्रैक रेकॉर्ड और वर्तमान में कामकाज का अच्छा-खासा अनुभव कंपनी के पास है जिससे कंपनी और नई सर्विस मार्केट में लॉन्च कर रही है जिसमें कंपनी इंजीनियरिंग ,सप्लाई चैन मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट को सेवा प्रदान करने लगी है।
इंजिनियर्स इंडिया शेयर कंपनी के जो बिजनेस डिवीजन है वह अलग-अलग सेक्टर के हैं मतलब माइनिंग, पावर,हाइड्रो कार्बन ,केमिकल फर्टिलाइजर जैसे क्षेत्र है तो सर्विसेस में टेक्नोलॉजी ,प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, जैसी सर्विसेज उभारकर आई है तो भविष्य में इनको अधिक मांग के कारण engineers india share price target 2030 में इसका पहला टारगेट आपको 800 रुपये और दूसरा टारगेट 900 रुपये तक जाने की संभावना है।

RISK OF Engineers India Share

इंजीनियरिंग इंडिया शेयर कंपनी के अगर हम रिक्स फैक्टर की बात करें तो कंपनी के पिछले 5 साल में नेट कैश फ्लो है वह बहुत कम है क्योंकि मार्च 2018 में -132 करोड़ का नेट कैश फ्लो था उसके बाद मार्च 2019 में 180 करोड़ उसके बाद मार्च 2020 में फिर से -118 करोड़ फिर मार्च 2021 में 43 करोड़ और फिर अब मार्च 2022 में -41 करोड का नेट कैश फ्लो है तो आपने पिछले 5 साल का जो नेट कैश फ्लो है उस में गिरावट आपको नजर आएगी।

मेरी प्रतिक्रिया-

इंजीनियर इंडिया शेयर कंपनी ने मेरी प्रतिक्रिया यह है कि इस कंपनी ने भारत सरकार ने 2736 करोड़ के होल्डिंग रखी है और साथ में इस कंपनी के जो आर्डर होते हैं बड़े-बड़े आर्डर होते हैं तो जब भी कंपनी के पास नए ऑर्डर आएंगे तो आपके जो शेयर में अपने निवेश किया है तो उसमें आपको उछाल नजर आएगा तो अगर आप इस कंपनी में निवेश करते हैं तो कंपनी के अपडेट और नए-नए न्यूज़ की जानकारी जरूर रखें इससे कंपनी के शेयर वर्तमान मूल्य में आपको तेजी और गिरावट नजर आ सकती है तो engineers india share कंपनी में आप निवेश करके शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टाइम के लिए अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

engineers india share की मजबूती

  • कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
  • कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 51.32% की है।
  • कंपनी का PEG रैशियो 0.53 का है।
  • कंपनी का है इंटरेस्ट कवरेज ratio 170.93 का है

engineers india share की कमजोरी

  •  पिछले 3 सालों में कंपनी ने पेंटिंग एलटीआरओ सीन जो 23.8% का है
  •  कंपनी का पिछले 3 साल में कमाई ग्रोथ -2.37% का है।
  • कंपनी का रिवेन्यू ग्रोथ 5.48% का दर्ज है जो पिछले 3 साल का है।

READ MORE- goyal aluminium share price target hindi

FAQ

सवाल-engineers india limited salary कितनी है?

जवाब- engineers india limited में जो फ्रेशर होते है उनको 1 लाख के उपर सैलरी दी जाती है फिर उसके बाद अनुभव और काम के ग्रोथ पर 2 लाख से 10 लाख तक महिना सैलरी दी जाती है।

सवाल-engineers india ofs कहा पर है?

जवाब- भारत के मुंबई,कोलकाता,चेन्नई,वडोदरा और बाहर देश में इंग्लैंड,इटली,चाइना और यूएई के क्षेत्र में ऑफिस मौजद है।

सवाल-engineers india share price target 2026 तक क्या हो सकते है?

जवाब- 2026 तक engineers india share price target है उसमें पहिला टारगेट 210 रुपये और दूसरा टारगेट 240 तक जा सकता है।

निष्कर्ष-इंजीनियर इंडिया लिमिटेड भारत की एक ट्रस्टफुल कंपनी मानी जाएगी क्योंकि इससे पिछले कुछ सालों से अपना अच्छा खासा ट्रैक रिकॉर्ड भारत सहित दुनियाभर के अन्य देशों में भी बनाया है और भारतीय शेयर मार्केट में इस कंपनी की शेयर की अच्छी खासी मजबूती और कुछ सालों से अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं तो आने वाले दिनों में engineers india share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके टारगेट क्या होंगे इसके बारे में भी आपने जानकारी मिली होगी अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो वर्तमान प्राइस को देखने से पहले किसी सलाहकार की सलाह यहां पर लंबे समय का अनुभव प्राप्त करके आप यहां पर निवेश कर सकते हैं तो यह लेख में आपको हर तरह की जानकारी मैंने आपको दी है तो यह लेख आपको पसंद आया होगा तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group