भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग सेक्टर की कंपनी evexia lifecare लिमिटेड कंपनी की जानकारी आज लेने वाले इसमें हम देखेंगे कि कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी का कामकाज साथ में शेयर बाजार में इस शेयर की क्या स्थिति है साथ में इस कंपनी ने निवेशकों को कितने अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं साथ में भविष्य में evexia lifecare share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके टारगेट कहां तक नजर आ सकते हैं इसके विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
evexia lifecare कंपनी के बारे में जानकारी
भविष्य में evexia lifecare share price target क्या होंगे?
evexia lifecare share price target 2023
शेयर बाजार की ट्रेडिंग सेक्टर की evexia lifecare share कंपनी का अगर हम फंडामेंटल एनालिसिस करें तो कंपनी का मार्केट कैप 110 करोड़ का है और कंपनी के पास फ्री कॅश फ्लो 7 लाख का है और कंपनी का डिविडेंड बिल्कुल भी नहीं दिया है, कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 9.87% की है जो बहुत ही कम है साथ में कंपनी के उपर 694 करोड रुपए का कर्ज है साथ में कंपनी का अगर हम सेल्स ग्रोथ -4.34% है तो प्रॉफ़िट ग्रोथ 147 का है।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 805 करोड का है और कंपनी के पास नंबर ऑफ शेयर की अगर बात करें तो 66.44 करोड के हैं कंपनी का P/E रैशियो 70.76 का है,P/B रैशियो 1.32 का है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 का है, बुक वैल्यू ₹1.19 पैसे का है,कंपनी का ROE 2.54 % का है तो ROCE 0.77% का है।
शेयर बाजार में evexia lifecare share कंपनी का अगर हम फंडामेंटल का अध्ययन करें तो कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद कंपनी इतनी अच्छी खासी मजबूत नहीं मानी जा रही है लेकिन कंपनी वर्तमान में अगर अपने जो प्रोडक्शन की कैपेसिटी बढ़ाने साथ में कंपनी का विस्तार करने में कामयाब होती है तो evexia lifecare share price target 2023 में आपको इसके टारगेट 3 रुपए और दूसरा टारगेट 4.50 पैसे तक नजर आ सकता है।
evexia lifecare share price target 2024
evexia lifecare कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स का अध्ययन करें तो उसमें मार्च 2018 में कंपनी ने 67.76 करोड के नेट सेल्स जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 91.98 करोड के नेट सेल्स कंपनी ने जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 की बात करें तो कंपनी ने 97.42 करोड के नेट सेल्स जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में 50.68 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए थे और मार्च 2022 में कंपनी ने 71.63 करोड के नेट सेल्स जनरेट किए हैं।
ऊपर हमने evexia lifecare कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स देखे तो उसके आधारित ही हम अब पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट देखने वाले हैं तो उसमें मार्च 2018 में कंपनी ने 45 लाख के नेट प्रॉफिट जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 1.54 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट किए थे उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 3.48 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट किए थे उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 1.25 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 80 लाख के नेट प्रॉफिट जनरेट किए थे।
ऊपर हमने कंपनी के पीछे 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट देखें तो हमें यह बात तो समझ आती है कि कंपनी के नेट सेल्स उसके मार्केट कैप अनुसार ठीक-ठाक है लेकिन अगर हम नेट प्रॉफिट देखे तो उसमें बहुत कमी हमें नजर आती है तो उसका कारण है कंपनी के खर्चे अधिक होने के कारण कंपनी नेट प्रॉफिट अधिक से अधिक नहीं निकाल पा रही है तो अगर कंपनी आने वाले भविष्य में अगर अपने खर्चे पर काबू कम करती है तो भविष्य में evexia lifecare share price target 2024 तक इसके पहला टारगेट आपको ₹5 और दूसरा टारगेट ₹6 तक जाने की संभावना है।
evexia lifecare share price target 2025
कंपनी का मुख्य बिजनेस फार्मा केमिकल का मैन्युफैक्चर करना है उसमें कंपनी अगर प्रोडक्ट की बात करें तो उसमें ऑयल स्पेशल केमिकल ,पेट्रोलियम सल्फाइट्स और इंडस्ट्रियल लगने वाले केमिकल उसमें रब्बर ,लेदर,ink और पेंट्स इंडस्ट्रीज में लगने वाले केमिकल कंपनी बनाती है और भविष्य में इसके प्रोडक्ट की भी अधिक मांग है।
भारत सहित दुनिया भर में गाड़ियों के क्षेत्र में आपको अच्छी खासी तेजी नजर आ रही है क्योंकि पेट्रोल-डीजल से गाड़ियां EV में शिफ्ट हो रहे हैं ऐसे में लुब्रिकेंट क्षेत्रों में भी आपको अच्छी खासी तेजी दर्ज होती हुई नजर आएगी साथ में इस कंपनी की बात करें तो इनका लुब्रिकेंट प्रोडक्शन क्षेत्रों में ही अपने अच्छे खासे कदम बढ़ा रहा है इसमें कंपनी ऑयल और ग्रीस का निर्माण करती है जो आने वाले समय में अगर कंपनी अच्छी तरह से विस्तार करती है तो इसमें आपको अच्छे evexia lifecare share price target नजर आ सकते हैं।
evexia lifecare share price target 2030
RISK OF Evexia Lifecare Share
evexia lifecare share कंपनी की अगर रिस्क फैक्ट की बात करें तो इस कंपनी के ऊपर 5 करोड का कर्ज है और कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 9.87% की है जो बहुत ही कम मानी जाएगी और पिछले कुछ सालों से अगर बात करें तो इस कंपनी में भारी गिरावट भी दर्ज हुई है।
READ MORE- vakrangee share price target in hindi
Evexia Lifecare Share की मजबूती
- कंपनी का इंटरेस्ट कवरेज रेशों 21.92 का है।
- कंपनी का लिक्विडिटी पोजीशन रेश्यो 2.79 का है।
- कंपनी के जो बिजनेस है वह भविष्य पर आधारित है जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चर, प्लास्टिक रीसायकल बिजनेस ,सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और गोल्ड डायमंड ट्रेडिंग जैसे बिज़नेस जो भविष्य पर आधारित है।
Evexia Lifecare Share की कमजोरी
- कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 9.87% की है जो बहुत ही कम है।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ – 19. 62%का दिया है।
- पिछले 3 साल का कंपनी का कमाई ग्रोथ -8.00% का है।
मेरी प्रतिक्रिया
कंपनी में निवेश में मेरी प्रतिक्रिया यही कि जितने भी पेनी स्टॉक होते हैं उसमें आप को कम समय में अधिक का रिटर्न प्राप्त हो सकता है लेकिन उसमें रिस्क भी अधिक होता है तो इस कंपनी की बात करें तो इस कंपनी में निवेश करने के लिए आपको किसी जानकारी की सलाह लेकर इसमें निवेश की योजना बना सकते हैं क्योंकि इस कंपनी के जो प्रोडक्ट है वह भविष्य पर आधारित है जिससे कारण कंपनी अगर आपने प्रॉफिट को ग्रोथ करती है तो इस कंपनी के शेयर में आपको तेजी नजर आ सकती हैं।
FAQ
सवाल-evexia lifecare share price target 2026 तक क्या नजर आ सकता है?
जवाब- 2026 evexia lifecare share price target है उसमें आपको पहला टारगेट 9 रुपये और दूसरा टारगेट 10 रुपये तक जा सकता है।
सवाल-evexia lifecare products
जवाब-evexia lifecare products list देखे तो उसमे कंपनी कंपनी मुख्यता फार्मा केमिकल मैन्युफैक्चरर करने का काम करती है लेकिन साथ में एक कंपनी कुकिंग ऑयल, इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स, लुब्रिकेंट प्रोडक्शन, प्लास्टिक रीसायकल, गोल्ड डायमंड ट्रेडिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे काम भी कंपनी करती है।
सवाल-evexia lifecare share split date
जवाब-evexia lifecare share split date 24 मई 2022 थी जिसमे 1/2 से स्टॉक split हुवा था।
निष्कर्ष-evexia lifecare कंपनी का कामकाज और कंपनी का बिजनेस मॉडल देखा और कंपनी भविष्य में किस क्षेत्र में अधिक काम करने वाली है इसकी भी जानकारी अपने लिए साथ में शेयर बाजार में इस कंपनी के वर्तमान स्थिति क्या है और अपने निवेशकों को इस ने कितने परसेंट तक का रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं इसकी जानकारी ली, साथ में भविष्य में evexia lifecare share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके टारगेट क्या नजर आ सकते हैं इसकी भी जानकारी इस लेख के माध्यम से ली थी वह अगर आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर दें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Great information
thanks