भारतीय शेयर बाजार की गैस ट्रांसमिशन और फ्यूल सेक्टर की कंपनी महानगर गैस शेयर और इंद्रप्रस्थ गैस शेयर में भारी गिरावट दर्ज हो रही है,इसका कारण है दिल्ली कैबिनेट का EV को लेकर एक पॉलिसी बना रही है, जिसके तहत ही stock में भारी गिरावट दर्ज हो रही है और ब्रोकरेज फर्म के इन दो शेयर में अब गिरावट के टारगेट भी दे चुकी है, जिसके अंतर्गत अब इन शेयर में भारी गिरावट दर्ज हो रही है, तो शुरू में हम दो स्टॉक की कंपनी की जानकारी लेंगे बाद में इसके रिटर्न की जानकारी और साथ में दिल्ली कैबिनेट में जो फैसला लिया है, उसको ऊपर विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Mahanagar Gas Ltd
Mahanagar Gas stock की वर्तमान की स्थिति
शेयर मार्केट की गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग क्षेत्र की कंपनी महानगर गैस शेयर कंपनी का मार्केट कैप 10,285.73 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 32.5% की, तो वर्तमान में कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 227.86 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.33% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 76.94% है, तो प्रॉफिट ग्रोथ 32.35% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पीछे में 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 28% का दर्ज है, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 10% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 43% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 10% के रिटर्न,तो पिछले 5 साल में 6% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
Indraprastha Gas Ltd
Indraprastha Gas stock की वर्तमान की स्थिति
शेयर बाजार की इंडस्ट्रियल गैसेस सेक्टर की कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस शेयर का मार्केट कैप 28,801.53 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 45% की दर्ज है, तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 2633.26 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.84% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 83.48% की और प्रॉफिट ग्रोथ 9.89% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 3 साल में रेवेन्यू ग्रोथ 29% का दर्ज किया है, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में -5% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 20% के रिटर्न,तो पिछले तीन साल में 6% की रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 13% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
दिल्ली कैबिनेट का EV को लेकर अहम फैसला
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली मोटर व्हीकल एग्रीगेटर एंड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्कीम 2023 को पूरी तरह से मंजूरी दी गई है, यह पॉलिसी के तहत अब दिल्ली के क्षेत्र में जितने भी कमर्शियल गाड़ियां है और उबर और ओला जैसे cab एग्रीगेटर को 2030 तक सभी गाड़ियां में EV बदलने का कानून लागू होगा जिसके तहत आने वाले समय में जो राजधानी दिल्ली है वहां पर प्रदूषण रहित हवा जनता को मिलने वाली है इस पॉलिसी का फायदा है, लेकिन इन पॉलिसी के कारण दो स्टॉक में भारी गिरावट आई क्योंकि दो स्टॉक ऐसे हैं जिनको fual की लागत कमी होगी।
ब्रोकरेज फर्म ने भी दिए गिरावट के टारगेट
दिल्ली सरकार का EV को लेकर जो अहम फैसला पर मंजूरी मिल गई मिल गई है, जिसके तहत जेफरीज ब्रोकरेज फर्म की तरफ से igl stock और mgl stock में डाउन ग्रेड के टारगेट दिए है, जिस कारण आने वाले समय में इस शेयर में भारी गिरावट दर्ज हो सकती है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-suzlon energy share कर्जमुक्त होगा, ब्रोकरेज फर्म से buy की सलाह