इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग में काम करने वाली छोटी कंपनी HEC infra Share को टाटा पावर के एक प्रोजेक्ट के लिए 7,15,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है,साथ में इस स्टॉक ने शेयर बाजार में पिछले 6 महीने में 83% रिटर्न दिए हैं ,तो कंपनी की वर्तमान की प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.2% की दर्ज है।
HEC Infra Projects Ltd
HEC infra Share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 6 अक्टूबर 2005 को एक इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर हुई है यह कंपनी के जो क्लाइंट में इंडस्ट्रीज क्षेत्र में स्टील, केमिकल, सीमेंट, रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल, गैस ऑयल सेक्टर, टेक्सटाइल, फार्मास्यूटिकल, पावर, जेनरेशन प्लांट से कंपनी को ऑर्डर आते हैं,तो उसे क्षेत्र में कंपनी कंप्यूटर नेटवर्किंग,फायर अलार्म, सिस्टम डोर, एक्सेस कंट्रोल, सीसीटीवी कंट्रोल, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बिल्डिंग मैनेजमेंट जैसे कंपनी काम करती है।
साल 2023 का स्टॉक का प्रदर्शन
साल 2023 की बात करें तो स्टॉक ने निवेशकों को 73% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,जनवरी 2023 में यह स्टॉक 27 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था, उसके बाद अच्छी खासी रैली दिखाई हुई स्टॉक में दिसंबर में 105 रुपए की अपनी 52 वीक हाई लेवल को भी छूने में कामयाब हुआ था, तो इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 83% की रिटर्न,तो पिछले 3 महीने में 30% के रिटर्न भी स्टॉक करने निवेश को प्राप्त करके दिए हैं।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.2%
कंपनी के वर्तमान की स्थिति की बात करें तो HEC infra Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 74.87% का दर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.2% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 31.30 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 18.32 करोड रुपए का है,, तो प्रॉफिट ग्रोथ 53.22% का दर्ज है,कंपनी के पास 2.94 करोड़ की राशि फ्री में अवेलेबल है।
स्टॉक को टाटा पावर से 7,15,00,000 का ऑर्डर
HEC infra Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को जो आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर टाटा पावर सोलर सिस्टम के तहत राधनपुर प्रोजेक्ट के तहत या आर्डर प्राप्त हुआ है इस आर्डर में कंपनी को आईपीएस के तहत सप्लाई, एडिशन और टेस्टिंग का काम शामिल है और इस आर्डर की जो राशि है वह 7,15,00,000 रुपए की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-
टेक्सटाइल सैक्टर की कंपनी का बोनस शेयर की घोषणा
DLF Share के बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट,2023 में दिया 103% रिटर्न।