शेयर बाजार की रिफाइनरी सेक्टर में काम करने वाली HPCL Share कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे बेहतर पेश किए है और साथ में अब कंपनी ने अपने निवेशक को 15 रुपए डिविडेंड देने की भी घोषणा कर दी गई है, साल 2023 में स्टॉक में निवेशकों को 80% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Hindustan Petroleum Corporation Ltd
HPCL Share कंपनी के बारे में,
हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यह भारत के महारत्न में शामिल कंपनी है यह कंपनी के बिजनेस की बात करें तो यह कंपनी क्रूड ऑयल रिफायनिंग और मार्केटिंग करने का काम करती है और साथ में कंपनी के पेट्रोलियम प्रॉडक्ट, बल्क फ्यूल्स,एलपीजी, एचपी लूब्स जैसे प्रॉडक्ट शामिल भी है।
साल 2023 में निवेशकों को 80% के रिटर्न
साल 2023 में इस स्टॉक निवेशकों को 80% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, जनवरी 2023 में यह स्टॉक 211 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और लगातार अच्छी खासी ग्रोथ करते-करते साल भर के अंत में यह स्टॉक 400 रुपए तक पहुंच गया था,यह स्टॉक ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 60% की रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 3 महीने में 50% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 54.9%
कंपनी का कुल मार्केट कैप 61,302.57 करोड़ का है,तो HPCL Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 54.9% की दर्ज है,तो कंपनी के पास 538.57 करोड़ की राशि फ्री में मौजूद भी है, लेकिन कंपनी के ऊपर 64,517.22 करोड़ का भारी कर्ज भी है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 25.94% का दर्ज है।
तिसरे तिमाही की नतीजे
अक्टूबर नवंबर और दिसंबर ऐसे तीन महीने के जो तीसरे तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, वहां पर HPCL Share कंपनी ने नेट प्रॉफिट 712 करोड़ का हासिल किया है,लास्ट ईयर दिसंबर 2022 में 444 करोड़ का था और कंपनी ने 118027 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया है, जो पिछले साल 115829 करोड़ का था।
15 रुपए डिविडेंड की घोषणा
HPCL Share कंपनी ने साल 2023 में कोई भी डिविडेंड पूरे साल में नहीं दिया है,लेकिन उससे पहले 2022 में कंपनी ने ₹14 का डिविडेंड उससे पहले 2021 में 22.75 रुपए का डिविडेंड दिया था और अब साल 2024 के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 15 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और इसकी जो एक्स डेट है वह 7 फरवरी 2024 की रखी गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-
डॉली राजीव खन्ना निवेश कंपनी की 40% डिविडेंड की घोषणा
Siemens Share कंपनी की 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा