iex share price target 2024,2025,2026,2030 तक की जानकारी,आईईएक्स शेयर प्राइस टारगेट 2024,2025,2026,2030

भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है ऐसे में बिजली की खपत भी अधिक हो रही है तो आज हम बिजली की लेनदेन करने वाली कंपनी indian energy exchange के बारे में जानकारी लेने वाले हैं,शुरू में हम कंपनी का इतिहास, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी क्या क्या काम करती है और साथ में शेयर बाजार में वर्तमान की स्थिति, भूतकाल रिटर्न की डिटेल की जानकारी, फ्यूचर को iex share price target 2024,2025,2026n2030 तक क्या टारगेट हो सकते है यह सभी जानकारी हम विस्तार से इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

iex share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत भारत में 27 जून 2008 से हुई है और अगर भारतीय शेयर बाजारों की nse और bse पर अक्टूबर 2017 लिस्ट है, कंपनी का क्वॉलिटी मैनेजमेंट iso certified हैं,कंपनी मुख्यता नेशनल वॉइस ऑटोमेटेड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का काम करती है जहां पर कंपनी इलेक्ट्रिसिटी की लेनदेन, रिन्यूएबल और सर्टिफिकेट का भी कंपनी काम करती है।
कंपनी मुख्यता मार्केट में तीन क्षेत्र में काम करती है उसमें इलेक्ट्रिसिटी मार्केट,ग्रीन मार्केट और सर्टिफिकेट मार्केट तो उसमे इलेक्ट्रिसिटी मार्केट में कंपनी day ahead market,real time market,cross border electricity trade ऐसे काम चलते है और ग्रीन मार्केट में green term ahead market,green day ahead market किया जाता हैं,साथ में कंपनी सर्टिफिकेट मार्केट में कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट और enery saving सर्टिफिकेट का काम करती है।

iex share price target 2024

कंपनी का मार्केट कैप 16,809.30 करोड का है और कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 185.21 करोड का है कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग बिल्कुल भी नहीं है जिसे अब जीरो भी कह सकते हैं, कंपनी के उपर कोई भी कर्ज नहीं है यह अच्छी बात है, साथ में कंपनी के सेल्स ग्रोथ 12% के और प्रॉफिट ग्रोथ 16.70% के दर्ज है।

कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 16,624.09 करोड़ का है, तो iex share कंपनी के टोटल शेयर की संख्या 89.17 करोड़ का है, कंपनी का P/E 37.35 का है,तो P/B 13.93 का है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 का और बुक वैल्यू ₹ 8.80 है,कंपनी का ROE 50.10% का दर्ज है,ROCE 65.12% का है।
कंपनी फंडामेंटल की तौर पर मजबूत मानी जाएगी लेकिन कंपनी की जो प्रमोटर होल्डिंग है वह बिल्कुल भी नहीं है लेकिन कंपनी के वर्तमान में सेल्स ग्रोथ ,प्रॉफिट ग्रोथ अच्छे अगर कंपनी प्रमोटर होल्डिंग में निवेश करती है तो आने वाले समय में iex share price target 2024 तक इसके अच्छे टारगेट निकल कर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट 200 रुपये और दूसरा टारगेट 240 रुपये तक जा सकता है।

iex share price target 2025

कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स का डाटा को अगर देखें तो मार्च 2018 में कंपनी ने 230.45 करोड के नेट सेल्स जनरेट करके दिए है, फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 254.08 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार 2020 में कंपनी ने 257.03 करोड के नेट सेल्स जनरेट करके दिए है, फिर उसके बाद मार्च 2021 में  iex share कंपनी 317.11 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए थे, फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 425.55 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए हैं।
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं, तो उसमें मार्च 2018 में iex share कंपनी ने 131.69 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे, कि उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 165.04 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए गए फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 177.92 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे और उसके बाद 2021 में  कंपनी ने 213.49 करोड़ प्रॉफिट दर्ज किए है और साथ में मार्च 2022 में 302.51 करोड़ के प्रॉफिट दर्ज किए है।
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी ली, तो देखते हैं कि दो-तीन साल में कंपनी ने लगातार ग्रोथ हासिल की है, इसके तहत भविष्य में भी इस तरह ग्रोथ के कारण iex share price target 2025 में जो टारगेट है उसमें भी आपको कमाल की बढ़ोतरी होती हुई नजर आएगी तो उसमें आपको पहला टारगेट 280 रुपए और दूसरा टारगेट 350 रुपए तक जा सकता है।

iex share price target 2026

पेट्रोल ,डीजल और सीएनजी महंगे होने के कारण भारत सहित दुनिया भर के बहुत सारे ऐसे राष्ट्र है जो सोलर ऊर्जा की तरफ बढ़ रहे हैं, जिनके कारण सौर ऊर्जा से होने वाली जो पावर है उसकी भी ऑनलाइन लेन-देन भविष्य में आपको अच्छी खासी नजर आएगी ऐसे में iex share में ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से अधिक से अधिक ट्रेडिंग होगी जिससे कारण भविष्य में iex share price target आपको इसके जो टारगेट है उसमें भी आपको अच्छी खासी बढ़ोतरी नजर आएगी।
कंपनी ने अपने निवेशकों को कितने पर्सेंट की रिटर्न की जानकारी लेते हुए अगर हम देखे तो iex share कंपनी ने पिछले 5 साल में 30.2% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, वैसे ही कंपनी ने पिछले 3 साल में 7.5% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 1 साल में कंपनी ने 44% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिया मतलब कंपनी ने देखें तो 2 से 5 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छे खासे से रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी जो ऑटोमेटेड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को उपभोक्ता को प्रदान करता है इसका जो मार्केट में जो प्रतिस्पर्धी की परसेंट है वह कंपनी के पास 95% की है मतलब मार्केट में यह कंपनी के पास कोई भी टक्कर देने वाला दूसरा कंपनी नहीं है इनके कारण भविष्य में भी कंपनी के विस्तार के लिए योजनाएं पर काम कर रही है, जिसके तहत iex share price target 2026 में आपको इसके अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं, तो उसमें पहला टारगेट आपको 380 रुपए और दूसरा टारगेट 400 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-prakash steelage share price target

iex share price target 2030

शेयर मार्केट की iex share के अगर हम पिछले 5 साल के शुरू में अगर other income की जानकारी लें तो कंपनी मार्च 2018 में 25.62 करोड़ के other इनकम जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद लगातार कंपनी ने other इनकम में भी बढ़ोतरी हासिल की है जो मार्च 2022 में कंपनी आते-आते आप 52 करोड़ के other इनकम जनरेट कर रही है मतलब कंपनी का other इनकम में भी अच्छा खासा ग्रोथ नजर आ रहा है।
iex share वर्तमान में पावर की एक्सचेंज कर रहा है लेकिन वर्तमान में कंपनी आप गैस एक्सचेंज की तरफ भी बढ़ रही है और साथ में भविष्य में कार्बन एक्सचेंज और coil एक्सचेंज के प्लेटफार्म में लांच की तैयारी में है जिसके तहत भविष्य में कंपनी अच्छी खासी ग्रोथ होती हुई आपको नजर आएगी तो iex share price target 2030 में इसका पहला टारगेट है उसमें आपको 900 रुपए तक जा सकता है और दूसरा टारगेट 1100 रुपए के करीब जाने की संभावना है।

RISK OF IEX SHARE

शेयर मार्केट में iex share फंडामेंटल तौर पर एक बहुत ही मजबूत कंपनी मानी जाएगी लेकिन कंपनी का रिस्क फ़ैक्ट ये है कि कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग बिलकुल ही नहीं है मतलब 0% की है।

ये भी पढ़े:-tata steel share price target

IEX SHARE की मजबूती

  • कंपनी का प्रॉफ़िट ग्रोथ पिछले 3 साल का 22.38% का दर्ज है।
  • कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
  • पिछले 3 साल में रेविन्यू ग्रोथ 18.76% का दर्ज है।

IEX SHARE की कमजोरी

  • कंपनी का PE ट्रेडिंग काफी high पर है।
  • कंपनी की प्रोमोटोर्स की होल्डिंग बिलकुल भी नहीं है।

मेरी राय:-

iex share में निवेश के लिए मेरी यह राय है कि इस कंपनी में निवेश से पहले आपकी इसके कंपनी के अपडेट, वर्तमान स्थिति की भी जानकारी रखें अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हो तो भविष्य में आपके पास अच्छे टारगेट बन सकते हैं क्योंकि इसने आपको कम समय में भूतकाल में देखे तो अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और कंपनी के नेट से और प्रॉफिट ग्रोथ भी अच्छा है जिसके अंतर्गत भविष्य में भी आपको ऐसे ही टारगेट नजर आ सकते हैं लेकिन निवेश करने से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़े:-tanla share price target

FAQ

सवाल-iex share price target motilal oswal

जवाब-मोतीलाल ओसवाल ने iex share price बारे में टारगेट को लेकर 21 अक्टूबर 2020 को अपडेट दी थी तो उसमें टारगेट प्राइस ₹250 का रखा था।

सवाल-Is IEX share good for long term?

जवाब-iex share कंपनी ने इतिहास में जाकर देख कर तो 3 साल से लेकर 5 साल तक कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त कर के लिए मतलब long-term ने इस कंपनी ने निवेशकों को निराश नहीं किया है और कंपनी का कामकाज और बिजनेस मॉडल पर प्रतिस्पर्धी कोई भी नहीं है जिसके तहत भविष्य में लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर को अच्छे टारगेट बन सकते है।

सवाल-Is IEX a debt free company?

जवाब-कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है क्योंकि इसके पीछे का भी कारण है कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट नहीं बनाती है कंपनी केवल ट्रेडिंग करती है जिसके तहत कंपनी को खर्च बहुत कम होता है इसके तहत कंपनी के ऊपर वर्तमान में कर्ज नहीं है और साथ में भविष्य में कंपनी कर्जमुक्ती ही रहने की अधिक संभावना है।

निष्कर्ष-भारत की राष्ट्रीय स्तर पर पावर ट्रेडिंग करने वाली कंपनी की शुरू में हमने जानकारी में कंपनी का इतिहास, बिजनेस मॉडल, कंपनी की वर्तमान स्थिति, कंपनी का विस्तार साथ में शेयर बाजार में रिटर्न की जानकारी, वर्तमान में शेयर बाजार की स्थिति और फ्यूचर को लेकर  iex share price target 2024,2025,2026,2030 तक टारगेट की जानकारी इसलिए लेख के माध्यम से ली है अगर आपको यह लेख पसंद आया होगा तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दर्ज करें।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-

 ireda share price target 2024,2025,2026,2030

 sail share price Target 2024,2025,2026,2030

Trent share price Target 2024 2025 2026 2030

Praveg Share Price Target 2024,2025,2026,2030

 

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group