भारत की राजधानी दिल्ली के क्षेत्र में हवा कितनी प्रदूषित है यह जानकारी आपने न्यूज़ चैनल के द्वारा मिली होगी या आप दिल्ली क्षेत्र के आसपास वास्तव करते हैं तो आपको नए से कुछ बताने की जरूरत नहीं है लेकिन प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली के क्षेत्र में कार्यरत गैस का वितरण करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस के बारे में जानकारी लेने वाले हैं, कि स्टॉक मार्केट में यह भविष्य में igl share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके टारगेट क्या होंगे साथ में इस आईजीएल शेयर की प्राइस की विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।
igl share price क्यों महत्वपूर्ण है?
शेयर बाजार में जो नए निवेशक हो या लंबे समय के लिए इस मार्केट से जुड़े लोग हो वह शेयर मार्केट में किसी भी शेयर के वर्तमान प्राइस को अधिक महत्व देते हैं इसलिए अगर हम आईजीएल शेयर प्राइस की बात करें तो अधिक महत्वपूर्ण बन जाती है यह प्राइज हमें इस शेयर की और कंपनी की क्या स्थिति है इसकी जानकारी रखने के लिए मजबूर करती है। इस लिए किसी भी शेयर की वर्तमान प्राइस अधिक महत्वपूर्ण होती है।
igl share कंपनी के बारे में जानकारी
दिल्ली के क्षेत्र में प्राकृतिक गैस का वितरण करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की शुरुआत 1998 में हुई थी इस कंपनी ने 1999 में गेल इंडिया को अपने कंपनी पर अधिग्रहण करने के बाद इस कंपनी आप दिल्ली के क्षेत्र में पीएनजी घरेलू, सीएनजी जो वाहनों में उपयोग किया जाता है साथ में औद्योगिक पीएनजी, वाणिज्य पीएनजी जो होटलों में यूज किया जाता है इतने तक इस कंपनी का विस्तार है।
igl share price की वर्तमान स्थिति
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड एक इंडस्ट्रियल गैसेस ऑफ फ्यूल सेक्टर की एक जानी-मानी कंपनी है जो दिल्ली के क्षेत्र में इसका विस्तार है पर इसकी शेयर मार्केट में वर्तमान प्राइस दिखे तो ₹470 के आसपास ट्रेड कर रहा है पर इस कंपनी ने 1 साल में 3 साल में 5 साल में निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न दिए हैं तो igl share कंपनी शेयर मार्केट में एक अच्छी कंपनी मानी जाएगी जिसने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है।
IGL Share में निवेश के बार में
भारतीय शेयर बाजार में igl share अगर आप निवेश करना चाहते हो तो इस कंपनी के बारे में और share के बारे में आपको एक कंप्लीट एनालिसिस करना होगा इसके लिए आपके सामने निम्नलिखित कुछ जानकारी देना चाहूंगा जिसके आधार पर आपको इसमें निवेश में अधिक सुविधा प्रदान होगी।
कंपनी का इतिहास को समझें [igl share price history]
Igl share की शेयर मार्केट के जो निवेशक हैं उनको इतिहास में जाकर हम कितने रिटर्न दिया है इसकी जानकारी लें तो इसकी शुरुआत जनवरी 2004 में यह शेयर ₹25 पर ट्रेड कर रहा था 2004 के बाद जनवरी 2010 तक 6 साल तक ये शेयर 50 रुपए ट्रेड करने लगा मतलब इस igl share price को डबल होने में 6 साल लगे पर 2010 के बाद 2020 तक लोगो को अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए 2020 तक ये शेयर 460 रुपए ट्रेड करने लगा तो अब ये शेयर 470 के आसपास ट्रेड कर रहा है तो लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने अपने निवेशक को बढ़िया रिटर्न दिए हैं।
फंडामेंटल एनालिसिस करें
igl share कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करें तो इसका मार्केट कैप 32,823 करोड़ है और इनके पास फ्री कैश फ्लो बढ़िया है वो 1,361 करोड़ है, डिविडेंड यील्ड अब तक 1.7% का है, प्रमोटर होल्डिंग 45% की है जो बढ़िया मानी जाती है, सेल ग्रोथ 56.05% और प्रॉफिट ग्रोथ 30.76% का है और इस कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है।
IGL Share की टेक्निकल एनालिसिस
आईजीएल शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करें तो यह वर्तमान में 470 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है 50 वीक हाई प्राइस ₹472 है और 50 वीक लो लेवल प्राइस 335 रुपए है अगर इसने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 10.01% का सीएजीआर रिटर्न दिया है, तो 3 साल में 0.60% रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में इसने 21.5% का रिटर्न दिया है।
प्रतिस्पर्धी कंपनी का अध्ययन करें
नए खबरों का अध्ययन करें
शेयर बाजार में अगर आप अपने आईजीएल शेयर में निवेश किया है तो उसके बारे में जो नए-नए खबरें या कंपनी की ओर नए अपडेट आते हैं उसकी जानकारी आपको रखना चाहिए क्योंकि जो नई खबरें या कंपनी अपडेट और शेयर का जो वर्तमान मूल्य हैं इसके ऊपर असर करते हैं एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं कि साल 2019 में दैनिक जागरण अखबार से इंद्रप्रस्थ गैस को CSR का अवार्ड्स मिला था जिसे इस खबर का असर इस तरह हुवा था की शेयर बाजार में igl share price में कमाल की तेजी दर्ज हुई थी।
IGL Share Dividend History
igl share dividend history देखे तो इसने निवेशकों को अच्छे खासे डिविडेंड दिए हैं 2020 के पूरे साल में इसमें 2.80 पैसे का फाइनल डिविडेंड दिया था उसके बाद 2021 में पूरे साल में 3.60 पैसे का फाइनल डिविडेंड दिया था, 2022 मे 5.50 पैसे फाइनल डिविडेंड दिया था और 2023 में अब तक इसने ₹3 और ₹10 से दो बार डिविडेंड दे चुका है।
भविष्य में IGL Share Price Target क्या होंगे?
भारतीय शेयर बाजार में अगर आप igl share price target के फ्यूचर की बात करें तो फ्यूचर में इसके बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं क्योंकि इनका जो काम का जो है वह प्रदूषण मुक्त इंधन वितरण करने पर आधारित हैं और लोगों को अधिक सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने पर है,इसलिए अगर भविष्य में IGL Share Price Target 2023,2024,2025,2030 तक अच्छे खासे नजर आ सकते हैं इसके ऊपर विस्तार से जानकारी लेने वाले है।
IGL Share Price Target 2023
igl share कंपनी की जो पीएनजी गैस वितरण सर्विस है, वह दिल्ली तक ही सीमित है अगर भविष्य में इसका विस्तार अन्य भारत के क्षेत्र में भी करने में कामयाब कंपनी होती है तो भविष्य में इसके IGL Share Price Target 2023 में पहला टारगेट 490 रुपये और दूसरा टारगेट 510 रुपये तक जाने की अधिक संभावना नजर आ सकती है।
IGL Share Price Target 2024
भारत सरकार ने कही कार्यक्रम द्वारा यानी द्वारा यह बताया है कि भारत भविष्य में डीजल और पेट्रोल पर चलने वाले गाड़ियों पर कमी लाना चाहता है और सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ी पर अधिक भारत सरकार फोकस कर रहा है मतलब भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक और सीएनजी पर चलने वाली गाड़ी का ही इस्तेमाल लोग ज्यादा से ज्यादा करेंगे तो इस आधार पर अगर देखकर तो सीएनजी सर्विस और अधिक बढ़ने के कारण तो भविष्य में IGL Share Price Target 2024 तक इसका पहला टारगेट 550 रुपये और दूसरा टारगेट 580 रुपये तक जाने की संभावना नजर आ सकती है।
IGL Price Target 2025
भारत में लगातार जनसंख्या बढ़ रही है ऐसे में गांव से लोग शहर के लिए कामकाज के लिए आते हैं ऐसे में अगर बात करें तो जो इंद्रप्रस्थ गैस की सर्विस है वह शहर तक ही सीमित है और आने वाले दिनों में इसे गांव तक ले जाना इतना आसान काम नहीं है लेकिन अन्य शहरों में जनसंख्या अधिक बढ़ने के कारण इनकी गैस वितरण की जो क्षमता है वह भी बढ़ने वाली है तो अगर हम IGL Share Price Target 2024 तक देखे तो इसके भविष्य के टारगेट पहला टारगेट 610 रुपये और दूसरा टारगेट 630 रुपये तक जा सकता है।
IGL Share Price Target 2030
कोई भी कंपनी अगर एक बार मार्केट में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना लेती है और लोगों का विश्वास को हासिल करती है तो उस कंपनी के एचआर मैनेजमेंट, co-founder मिलकर आने वाले 10 साल में कंपनी के भविष्य के टारगेट क्या होंगे इनके योजना पर काम करते हैं तो अगर igl share price target के अगर हम भविष्य की योजना की बात करें तो इनका योजना का मुख्य पॉइंट है प्रोडक्शन में बढ़ोतरी और गॅस वितरण की सर्विस का विस्तार यह दो एस्से पॉइंट है जिससे बढ़ाने के लिए इनके पास बहुत सारी योजना है तो इसके ऊपर अगर वह कामयाब होते हैं तो भविष्य में इसके IGL Share Price Target 2030 में इसका पहला टारगेट 800 रुपये और दूसरा टारगेट 880 रुपये तक जाने की संभावना नजर आ सकती है।
RISK OF IGL Share
आईजीएल शेयर में रिस्क फैक्टर यही है इस कंपनी का जो कामकाज है वो गैस वितरण करना है लेकिन भविष्य सौर ऊर्जा पर बनने वाली जो ऊर्जा है इसका इस्तेमाल लोग अधिक से अधिक करने वाले हैं जिससे कारण इसके कामकाज में गिरावट भविष्य में नजर आ सकती है।
READ MORE- hbl power share price target hindi
मेरी प्रतिक्रिया-
igl share में निवेश के लिए मेरी प्रतिक्रिया यह है कि भविष्य में भारत सहित कई ऐसे देश है जो सौर एनर्जी पर अधिक से अधिक काम कर रहे हैं और इनमें मिलने वाली ऊर्जा के मदद से सभी चीजें भविष्य में लोग चलाने वाले हैं तो ऐसे में पेट्रोल डीजल और गैस वितरण कंपनी वालों में जो सेक्टर की कंपनियां हैं उनमें आपको गिरावट नजर आ सकती है तो आप अगर निवेश करना चाहते हैं तो शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयर में निवेश कर सकते है।
IGL Share की मजबूती
- कंपनी के पास फ्री कॅश फ्लो 1,361 करोड़ रुपये है, जो अच्छे माने जाते हैं।
- पिछले 3 साल में इस कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 18.68% का है
- कंपनी में पिछले 5 साल में ऑपरेटिंग मार्जिन 22.69% का है जो वह भी अच्छा माना जाता है।
IGL Share की कमजोरी
- पिछले 3 साल की जो कमाई का रेश्यो ग्रोथ है वह 10.18% का है, जो ठीक-ठाक माना जाता है।
- भारत सहित दुनिया भर के कई देश सौर ऊर्जा पर शिफ्ट हो रहे हैं ऐसे में भविष्य आपको इस गैस वितरण क्षेत्र में भी आने वाले दिनों में थोड़ी बहुत गिरावट नजर आ सकती है।
FAQ
सवाल-igl share price 52 week high low
जवाब– अब तक 2023 में 52 week high लेवेल 472 रुपये और 52 week low लेवेल 335 रुपये का है।
सवाल- igl share price target 2026 तक क्या नजर आ सकते है?
जवाब- 2026 तक igl share price target है वो पहिला टारगेट 670 रुपये और दूसरा टारगेट 690 रुपये तक नजर आ सकता है।
सवाल-igl share face value
जवाब-igl share face value 2 रुपये का है।
निष्कर्ष-igl share कंपनी के जो काम काज है वह अधिकतर इंसानियत जरूरतमंद चीजें हैं उन पर आधारित है और इंसान की जरूरत है कभी कमी नहीं होती उसमें भविष्य में बढ़ोतरी ही होती है तो इस आधार पर भविष्य में igl share price target 2023,2024,2025,2030 कहां तक जाने की संभावना है इस माध्यम से अपने सीखा लेकिन भविष्य में निवेश करने से पहले आप किसी जानकार की सलाह जरूर लें या आप यहां पर लंबे समय का अनुभव प्राप्त करके भी जानकारी ले सकते है,आईजीएल शेयर के बारे में आपको यह लेख कैसा लगा इसके बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।