India mart Share का हर स्टॉक पर 20 रुपए का डिविडेंड

ई-कॉमर्स सेक्टर में काम करने वाली India mart Share कंपनी में हर स्टॉक पर ₹20 का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत मानी जाएगी क्योंकि कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।

इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत 13 सितंबर 1999 में दिल्ली में हुई है और यह कंपनी भारत की ऑनलाइन बिजनेस प्रोडक्ट की b2b मार्केट प्लेस की एक बड़ी कंपनी है, जिसके तहत यह कंपनी प्रोडक्ट को डिस्कवर करने के साथ कांटेक्ट और सप्लायर की भी सर्विस प्रदान करती है।

indiamart share dividend news today

कंपनी का कुल मार्केट कैप 14,702.69 करोड़ का है, तो India mart Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 49.21% की है, तो कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है, तो साथ में कंपनी के पास 81.37 करोड़ फ्री कैश भी उपलब्ध है कंपनी का डिविडेंड इस 0.82% का है।

कंपनी के सालाना तौर पर नतीजे देखे तो मतलब हर साल कंपनी का परफॉर्मेंस कैसा होता है, तो मार्च 2024 के डाटा के अनुसार India mart Share कंपनी ने 1138.99 करोड़ के नेट सेल्स पर 362.19 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, यही मुनाफा मार्च 2023 में 272.19 करोड़ का, मार्च 2022 में 309.82 करोड़ का मतलब वर्तमान में कंपनी पिछले 3 साल से काफी अच्छी बढ़ी है।

साल 2023 में स्टॉक में पूरे साल में ₹20 का फाइनल के स्वरूप मई महीने में डिविडेंड दिया था और अब India mart Share कंपनी ने फिर से ₹20 प्रति शेयर का डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में प्रदान किया है और इसकी एक्स डेट 7 जून 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 7 जून 2024 की ही है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

Indian Bank share ने जारी किया ₹12 का डिविडेंड,चौथे तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन

रियल एस्टेट कंपनी को मिला मुंबई से 2,157 करोड़ का नया प्रोजेक्ट

Vedanta Share कंपनी को मिला 5 महीने का छोटा ऑर्डर,पिछले 6 महिने में 80% रिटर्न

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group