Indian Bank share ने जारी किया ₹12 का डिविडेंड,चौथे तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन

बैंक पब्लिक सेक्टर की indian bank share ने अपने निवशको ₹12 डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस स्टॉक ने चौथे तिमाही में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले एक साल में इस बैंक में निवेशकों को 101% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

बैंक की शुरुआत 15 अगस्त 1907 में एक स्वदेशी आंदोलन के तहत इसकी शुरुआत हुई थी,यह बैंक वर्तमान में बैंकिंग क्षेत्र के सभी प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विसेज देने का काम करती है तो उसमें बैंक पर्सनल बैंकिंग, फिक्स्ड डिपॉजिट,सेविंग अकाउंट के साथ किड्स और सीनियर सिटीजन के लिए भी अकाउंट उपलब्ध करती है, बैंक इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम फैसेलिटीज, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, होम लोन, पर्सनल लोन, एनआरआई सर्विसेज देने का काम करती है।

indian bank share dividend

बैंक का कुल मार्केट कैप 76,514.29 करोड़ का है, तो Indian Bank share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.84% की है, तो कंपनी का डिविडेंड 2.12% का दर्ज है,तो बैंक का 52 वीक लो लेवल 275 रुपए और 52 वीक हाई लेवल 596 रुपए का है।

अपने चौथे तिमाही में 14,624.49 करोड़ का इंटरेस्ट ऑन किया है और साथ में other इनकम में 2262.53 करोड़ कमाए हैं, तो Indian Bank share कंपनी इनके ऊपर 2247 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है जो पिछले सालाना तोड़ पर 600 करोड़ से अधिक है।

Indian Bank share बैंक कुछ सालों से लगातार हर साल डिविडेंड देती आ रही है, साल 2023 में जून महीने में हर स्टॉक पर 8.60 रुपए का फाइनल के तहत डिविडेंड दिया था और अब बैंक ने हर स्टॉक पर ₹12 का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 7 जून 2024 की है, तो रिकॉर्ड डेट भी 8 जून 2024 की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

40 रुपए स्टॉक का Q4 में घाटे से मुनाफा दर्ज

5 रुपए के नीचे स्टॉक का Q4 में अच्छा प्रदर्शन

Suzlon Energy Share को मध्यप्रदेश से 26 विंड टरबाइन ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group