Inox India Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी,इनोक्स इंडिया शेयर प्राइस टारगेट 2024,2025,2026,2030

इंडस्ट्रियल गैस डिवीजन मैन्युफैक्चर करने वाली Inox India limited कंपनी के भविष्य को लेकर भारतीय शेयर बाजार में Inox India Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक इसके क्या टारगेट होंगे इसकी जानकारी के साथ, हम कंपनी की जानकारी लेंगे, साथ में कंपनी की शेयर बाजार में टेक्निकल, फंडामेंटल और वर्तमान की स्थिति क्या है,इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

Inox India Ltd कंपनी की जानकारी

nse:inoxindia कंपनी की शुरुआत गुजरात में बड़ौदा ऑक्सीजन लिमिटेड नाम से 21 दिसंबर 1976 में इसकी शुरुआत की गई थी बाद में इसका नाम बदलकर इनॉक्स इंडिया लिमिटेड कर दिया गया, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी इंडस्ट्रियल गैस का मैन्युफैक्चर और सप्लाई और इंस्टॉल करने का काम करती है, तो उसे में अगर हम इंडस्ट्रियल गैसेस की बात करें तो उसी में ग्रीन हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन,कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन, आर्गन जैसे गैस शामिल है।

Inox India Share Price Target

Inox India Share Price Target 2024

कंपनी का कुल मार्केट कैप 8,265.38 करोड़ का है और साथ में कंपनी के ऊपर 43.38 करोड़ का कर्ज है जो बहुत कम है और साथ में कंपनी के पास 8.04 करोड़ की राशि फ्री में पड़ी हुई है, कंपनी का P/E 52.9% का,तो P/B 4.05% का है, अगर कंपनी भविष्य में अपनी कर्ज को पूरी तरह से कम करती है, तो Inox India Share Price Target 2024 में इसका पहला लक्ष्य आपको 1200 रुपए और दूसरा लक्ष्य 1400 रुपए पर जा सकता है।

Inox India Share Price Target 2025

कंपनी के अगर हम पिछले 5 साल की जो टोटल नेट सेल्स है उनकी जानकारी लेते हैं तो मार्च 2019 में 645 करोड़, मार्च 2020 में 640 करोड़,मार्च 2021 में 587.44 करोड़, मार्च 2022 में अच्छे बढ़त के साथ 776 करोड़ के नेट सेल्स हुए थे और अब मार्च 2023 में कंपनी 949.57 करोड़ के नेता के नेट सेल्स किए थे, मतलब कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है और मार्च 2024 में भी अपने नेट सेल्स में बढ़ोतरी करती है तो Inox India Share Price Target 2025 में आपको इसका पहला टारगेट 1500 रुपए और दूसरा टारगेट 1700 रुपए तक जा सकता है।

Inox India Share Price Target 2026

कंपनी के पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 6.45% का दर्ज है, जो कम है और साथ में कंपनी के पिछले तीन साल का ROE 27.39% का है, जो अच्छा माना जाएगा और साथ में कंपनी का ROCE वह भी 33.31% का है, तो यह भी अच्छा है सिर्फ कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ में पिछले तीन साल में कमी आई है अगर कंपनी आने वाले समय में इसमें ग्रोथ करती है तो Inox India Share Price Target 2026 तक इसका जो पहला टारगेट है वह आपको 2000 रुपए और दूसरा टारगेट 2200 रुपए तक जा सकता है।

Inox India Share Price Target 2030

कंपनी जो साल भर में नेट प्रॉफिट करती है, उसकी जानकारी लेना निवेशकों के लिए बहुत ही अति आवश्यक है, इस कंपनी की बात करें, तो मार्च 2023 में कंपनी में 156 करोड़ के नेट प्रॉफिट हासिल किया था, जो पिछले 5 साल से बेहतर माना जाएगा क्योंकि कंपनी ने इससे पहले केवल मार्च 2022 में सबसे अधिक 128.32 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था जो वर्तमान में बहुत अधिक है, कंपनी ऐसी ही लगातार ग्रोथ करती रहती है तो Inox India Share Price Target 2030 में इसका पहला टारगेट आपको 5000 रुपए और दूसरा टारगेट 5500 रुपए तक जा सकता है।

Inox India Share कंपनी की मजबूती

  • कंपनी का कुल मार्केट कैप 8,265.38 करोड़ का और कंपनी के ऊपर केवल 43.38 करोड़ का कर्ज है जो कम माना जाएगा।
  • कंपनी के पिछले तीन साल का ROE 27.39% का है जो अच्छा है।

Inox India Share कंपनी की कमजोरी

  • पिछले 3 साल का कंपनी का रिवेन्यू ग्रोथ 6.45% का है, जो कम है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-  gg engineering share price target 2023,2024,2025,2030

 ifl enterprises share price target 2023,2024,2025,2030

Unitech Share Price Target 2023,2024,2025,2030

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group