IRB infra Share का Q4 प्रदर्शन और डिविडेंड की घोषणा।

भारत में रोड कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली प्रमुख कंपनी IRB Infra Share ने क्वार्टर 4 के रिजल्ट पेश किए है और साथ में इस कंपनी ने निवेशकों को dividend देने की घोषणा भी कर दी गई है और पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 77% रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड की शुरुआत महाराष्ट्र मुंबई में वीरेंद्र दत्तात्रेय मस्कर ने 27 जुलाई 1998 इसकी शुरुआत की है, यह भारत की हाईवे कंस्ट्रक्शन की एक प्रमुख कंपनी है जिसके तहत कंपनी में अब तक 24 हाईवे प्रोजेक्ट का सफलतापूर्वक काम पूरा किया है।

IRB infra Share का Q4 प्रदर्शन और डिविडेंड की घोषणा।

IRB infra Share कंपनी ने अपने चौथे तिमाही के रिजल्ट में 1425.95 करोड़ के नेट सेल्स पर 313.57 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल मार्च 2023 के रिजल्ट की बात करें तो वहां पर 1063.91 करोड़ के नेट सेल्स पर 55.79 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब कंपनी की वर्तमान की जो मुनाफे की ग्रोथ है वह काफी अच्छी है।

कंपनी में साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था और अब साल 2024 में फरवरी महीने में IRB infra Share कंपनी ने 0.10 रुपए का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने फिर से 0.10 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 15 मई 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 15 मई 2024 की है।

स्टॉक में पिछले 1 साल में 120 परसेंट की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 77% की रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,तो IRB infra Share कंपनी के ऊपर 5,836.26 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 34.39% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 37.816.22 करोड़ का है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

Adani Green Share के लिए श्रीलंका से आई बड़ी खबर

Jupiter Life Share को ब्रोकरेज फर्म से 30% रिटर्न के टारगेट

Hindustan Zinc Share ने जारी किया 500% का डिविडेंड,साल 2023 में दिया 4 बार डिविडेंड

Marico Share को मिले शेर खान ब्रोकरेज फर्म से 30% के रिटर्न के टारगेट

Tata Power Share का Q4 में 11% बढ़त,पिछले 6 महिने में 70% रिटर्न।

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group