नॉन बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली IREDA Share कंपनी ने बड़ी अपडेट दी है कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार पेश किए हैं और उसके साथ ब्रोकरेज फर्म ने इसे बुलिश के टारगेट भी दिए हैं।
Indian Renewable Energy Development Agency Ltd
IREDA Share कंपनी के बारे में,
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत 11 मार्च 1987 में हुई है, यह कंपनी भारत के मिनी रत्न में शामिल है, तो कंपनी ने अपने फाइनेंशियल विभाग में कंपनी के पास 36 साल का तगड़ा अनुभव है ,यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को फाइनेंस देने का काम करती है तो कंपनी उसमें सोलर पावर ,विंड पावर, हाइड्रो पावर जैसे कामकाज शामिल हैं।
पिछले 3 महिने में 148% के शानदार रिटर्न
भारतीय शेयर बाजार में यह IREDA Share जो 29 नवंबर 2023 को लिस्ट हुआ था,लिस्ट होने के बाद ही 50 रुपए पर ट्रेड कर रहा था लेकिन उसके बाद लगातार अच्छी खासी रैली दिखाते हुए इस स्टॉक ने पिछले 3 महिने में 148% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 75%
कंपनी का कुल मार्केट कैप 40,007.38 करोड़ का है, तो IREDA Share कंपनी के ऊपर 4,016.53 करोड़ का कर्ज है, कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 75% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 954.77 करोड़ की भी कैश भी मौजूद है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 21% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 36.48% का दर्ज है।
तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार
कंपनी दिसंबर 2023 तक के जो तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं वहां पर IREDA Share कंपनी को 336 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ है अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में देखे तो वहां पर कंपनी को 201 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था मतलब कंपनी ने 100 करोड़ से अधिक मुनाफे की ग्रोथ हासिल की है।
ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाए टारगेट
शेयर बाजार के एक्सपर्ट प्रभु दास लिलाधार के राय के अनुसार इस IREDA Share कंपनी के स्टॉक की कीमत में जल्द ही 172 रुपए का लेवल टच कर सकता है और साथ में इसमें निवेश करने वालों को 125 रुपए का स्टॉप लगाने को भी कहा गया है यह स्टॉक वर्तमान में 148 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक लो लेवल 50 रुपए और 52 वीक हाई लेवल 148 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-
टेक्सटाइल सैक्टर की कंपनी का बोनस शेयर की घोषणा
DLF Share के बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट,2023 में दिया 103% रिटर्न।