इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग में काम करने वाले kec international कंपनी को 1,061 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी ने चौथे तिमाही में अच्छा प्रदर्शन कर दिया है और कुछ सालों से स्टॉक ने ठीक-ठाक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी ने अपने चौथे तिमाही में 5,301 करोड़ के नेट सेल्स पर 92.93 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,आपका पिछले साल मार्च 2023 में 29.40 करोड़ का था, तो दिसंबर 2023 के दूसरे तिमाही यही मुनाफा 44.05 करोड़ का मतलब वर्तमान में कंपनी ने अच्छी बढ़त हासिल की है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 19,719.96 करोड़ का है, तो Kec International कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.88% की है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.52% का है, तो कंपनी के पास 180.65 करोड़ का फ्री कैश भी मौजूद है,कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,722.49 करोड़ का कर्ज भी है।
Kec International कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 1,061 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है वह आर्डर नॉर्थ और साउथ इंडिया से रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए सिविल बिजनेस के तहत ऑर्डर यह प्राप्त हुआ है,वर्तमान में कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 838.25 रुपए और 52 वीक लो लेवल 537 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…
Indian Bank share ने जारी किया ₹12 का डिविडेंड,चौथे तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन
रियल एस्टेट कंपनी को मिला मुंबई से 2,157 करोड़ का नया प्रोजेक्ट
Vedanta Share कंपनी को मिला 5 महीने का छोटा ऑर्डर,पिछले 6 महिने में 80% रिटर्न