सुजलॉन को वायर सप्लाई करने वाली कंपनी CEO बड़ी घोषणा,Kei Industries Share latest news hindi

भारत में केबल निर्माण क्षेत्र की Kei Industries Share जो एक भारत में केबल निर्माण के क्षेत्र में एक ब्रांड बनकर उभर कर आया है उनके सीईओ ने कंपनी को लेकर दो बड़े बयान दिए हैं, जिस कारण ही स्टॉक में तेजी भी नजर आई है और साथ में कंपनी विंड टरबाइन निर्माण की कंपनी सुजलॉन कंपनी को भी वायर और केबल की सप्लाई भी करती है।

KEI Industries Ltd

Kei Industries Share कंपनी का कामकाज

कृष्णा इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रीज नाम से इसकी शुरुआत 1968 में हुई है, यह कंपनी वर्तमान में केबल और वायर की मैन्युफैक्चर और सप्लाई करने में भारत की एक लीडिंग कंपनी है, इसके अंतर्गत कंपनी के अगर प्रोडक्ट और सॉल्यूशन की बात करें तो कंपनी एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज केबल, हाई वोल्टेज केबल, कंट्रोल केबल, हाउस वायर, वाइंडिंग वायर, स्टेनलेस स्टील वायर, लो वोल्टेज केबल,सोलर केबल, जैसे कंपनी प्रोडक्ट के निर्माण करती है।

Kei Industries Share latest news hindi

भारत में क्लाइंट में बड़े नाम शामिल

Kei Industries Share कंपनी के भारत में 30 वेयरहाउस, 38 ब्रांच ऑफिस और कंपनी अपने प्रॉडक्ट का जो एक्सपोर्ट है वह 55 देश में करता है और साथ में कंपनी के अगर हम भारत में क्लाइंट देखे तो उसमें सुजलॉन एनर्जी, रिलायंस, टाटा समूह जिंदल ग्रुप,सिपला,इंटेल, आईटीसी,एयरटेल, वोडाफोन,एनटीपीसी, आदित्य ग्रुप, जेएसडब्ल्यू,इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, ओएनजीसी मतलब भारत की सभी टॉप कंपनी शामिल है।

कंपनी के CEO की कंपनी को लेकर बड़ी घोषणा

कंपनी केबल और वायर निर्माण के साथ सप्लायर में कंपनी के एक्सपोर्ट के आर्डर अधिक होते हैं कंपनी के सीईओ अनिल गुप्ता ने भविष्य को लेकर बड़ी बात की है कि Kei Industries Share कंपनी की नए प्लांट की जो शुरुआत है वह 2025 तक हो जाएगा और कंपनी में अमेरिका बाजार में अपने केबल और वायर को सप्लाई को बढ़ाने के ऊपर भविष्य में अधिक फोकस करने वाली है कंपनी ने दूसरे तिमाही एक्सपोर्ट के जो आर्डर है उसमें कमी आई थी लेकिन कंपनी के दूसरे तिमाही 140 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था जो पिछले 4 से 5 तिमाही से बेहतर है।

स्टॉक का कुल मार्केट कैप 27,757.36 करोड़

1 साल पहले कंपनी का स्टॉक 1500 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन वर्तमान में से 3000 रुपए के पार हो चुका है,Kei Industries Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 27,757.36 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 135.26 करोड़ का कर्ज है, और कंपनी के पास फ्री में 537.16 करोड़ की राशि पड़ी हुई है, तो कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 37.08% का दर्ज है।

पिछले 1 साल में 101% की रिटर्न,

कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 3075 रुपए पर ट्रेड करें और इसका 52 week हाई लेवल 3153 करोड़ का, तो 52 week लो लेवल 1352 रुपए का है, Kei Industries Share कंपनी ने पिछले 1 साल में 101% की रिटर्न, 3 साल में 88% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में 51% के रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 37% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी ने पिछले तीन साल में प्रॉफिट ग्रोथ 23.23% का दर्ज किया है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।

ये भी न्यूज़ पढ़े…30 रुपए के नीचे स्टॉक की बोनस शेयर से देने की घोषणा

विजय केडिया निवेशक कंपनी को केंद्र सरकार का 45,54,00,000 रुपए का नया ऑर्डर

suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group