इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली Kirloskar Oil Share कंपनी को 768 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है साथ में साल 2023 में इस स्टॉक ने निवेशकों को 110% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं और साथ में यह कंपनी वर्तमान में कर्ज मुक्त भी कह सकते हैं।
Kirloskar Oil Engines Ltd.
Kirloskar Oil Share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1978 में किर्लोस्कर इंजन इंडिया लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत की गई थी, यह किर्लोस्कर ग्रुप की कंपनी है जो मुख्य रूप से डीजल इंजन मैन्युफैक्चर करने का काम करती है, साल 2010 में इसका नाम बदलकर किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड कर दिया गया, कंपनी के कामकाज के बात करें तो कंपनी डीजल इंजन मैन्युफैक्चरर के साथ इरिगेशन पंप सेट, डीजल जेनरेटिंग सेट और इंजन बेरिंग और इंजन वाल और ग्रे कास्टिंग पर भी कंपनी काम करती है, कंपनी वर्तमान में ISO 14001 से भी प्रमाणित है।
स्टॉक का साल 2023 में प्रदर्शन
कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों को दो बार डिविडेंड भी दिया था और साथ में साल 2023 में Kirloskar Oil Share कंपनी ने निवेशकों को 110% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं, यह जनवरी 2023 में स्टॉक 288 रुपए पर ट्रेड कर रहा था,उसके बाद उसके अच्छी खासी लगातार ग्रोथ करते हुए इसने ₹700 का आंकड़े को भी छू लिया है, तो पिछले 6 महीने में स्टॉक में 62% के रिटर्न, पिछले 3 महीने में 20% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
मार्केट कैप 9,867.75 करोड़
कंपनी का कुल मार्केट कैप 9,867.75 करोड़ का है, तो Kirloskar Oil Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 75.14 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 33.83 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 41.23% की दर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 24.74% का दर्ज है,तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.73% का दर्ज है।
कंपनी को 768 करोड़ का वर्तमान में आर्डर
Kirloskar Oil Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को 768 करोड़ का वर्तमान में आर्डर मिला है यह आर्डर न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया जिसे एनपीसीआईएल कहा जाता है उसके लिए कुडनकुलम प्रोजेक्ट के लिए यह आर्डर मिला है यह आर्डर MWE इमरजेंसी डीजल Gensets मैन्युफैक्चर और सप्लाई करने का आर्डर है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-
टेक्सटाइल सैक्टर की कंपनी का बोनस शेयर की घोषणा
DLF Share के बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट,2023 में दिया 103% रिटर्न।