टेलीकम्युनिकेशन और सर्विस प्रोवाइडर सेक्टर में काम करने वाली Kore digital Share कंपनी को रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से 25,00,00,000 रुपए का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 225% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Kore Digital Ltd
Kore digital Share कंपनी के बारे में,
कंपनी शुरुआत 13 फरवरी 2009 को कोरे डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड तौर पर महाराष्ट्र मुंबई में इसकी शुरुआत की गई थी, कंपनी मूल रूप से है हाई कम्युनिकेशन सॉल्यूशन और टेलीकॉम नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी काम करती है, कंपनी के मूल रूप से महाराष्ट्र में ही अधिकतर कामकाज चलते हैं, तो उसमें कंपनी पोल्स ,टावर, ऑप्टिकल फाइबर केबल सिस्टम का इंस्टॉलेशन का कंपनी काम करती है।
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 71.38%
Kore digital Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 180.91 करोड़ का है, जो एक स्मॉल कैप सेक्टर का दर्जा देती है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 71.38% की है, जो काफी अच्छी है कंपनी के ऊपर वर्तमान में केवल 2.05 करोड़ का कर्ज जो है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 25.59% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 47.81% का दर्ज है।
6 महीने में कंपनी में 225% रिटर्न
किसी भी कंपनी की रिटर्न की जानकारी बहुत ही अहम होती है किसी भी निवेशकों के लिए, तो यह स्टॉक शॉर्ट में तो एक मल्टी बर्गर स्टॉक साबित हुआ है क्योंकि Kore digital Share कंपनी ने पिछले 1 महीने में 26% के रिटर्न, पिछले 3 महीने में 60% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 225% के शानदार रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
रेलटेल से 25,00,00,000 का ऑर्डर
कंपनी को इससे पहले नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से 20 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था जिसे कंपनी को 2024 के शुरुआत में ही पूरे करने हैं और अब कंपनी को रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडिया की तरफ से 25,00,00,000 रुपए का जो आर्डर प्राप्त हुआ है, असल में यह आर्डर 35 किलोमीटर के ofc केबल का आर्डर है, जिसके तहत यह काम Kore digital Share कंपनी को दिसंबर 2024 तक पूरा करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी न्यूज़ पढ़े…टाटा के स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म से 15% के टारगेट
Zomato Share को मोतीलाल ओसवाल ने दिए 2024 के लिए टारगेट
महिंद्रा से suzlon energy share को बड़ा ऑर्डर