शेयर मार्केट की शुगर निर्माण क्षेत्र की Kothari Sugars And Chemicals Ltd के भविष्य को लेकर kothari sugars share price target 2023,2024,2025,2030 क्या होंगे इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी का कामकाज, कंपनी का विस्तार साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी, नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी और भविष्य को लेकर क्या टारगेट हो सकते हैं, इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Kothari Sugars And Chemicals Ltd
kothari sugars share कंपनी की जानकारी
kothari sugars share कंपनी की शुरुआत 1960 में हुई है, कंपनी का मुख्य बिजनेस शुगर मैन्युफैक्चर के साथ इंडस्ट्रियल अल्कोहल,बायो कंपोस्ट करना भी है, कंपनी iso 9001: 2001 से प्रमाणित है तो कंपनी एचसी कोठरी ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है।
कंपनी के भारत में निर्माण क्षेत्र की बात करें तो कुल मिलाकर 3 निर्माण क्षेत्र है तो उसमें तमिलनाडु में दो निर्माण क्षेत्र हैं उसमें पहला kattur unit और सत्तामंगलम यूनिट और कर्नाटक राज्य में pandavapura यूनिट तो इन 3 निर्माण क्षेत्र से कंपनी 10000 tcd का निर्माण करती है।
kothari sugars share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 476.19 करोड़ का है, तो कंपनी का डिविडेंड 1.64% की दर्ज है,तो कंपनी के प्रोमोटर होल्डिंग 73.53% की है, तो कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 26 लाख के कंपनी के ऊपर और वर्तमान में 37.62 करोड कर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 44.04% और प्रॉफिट ग्रोथ 23.19% के दर्ज है।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 513.55 करोड़ का है, तो कंपनी के कुल शेयर की संख्या 8.29 करोड़ की है, कंपनी का फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू 33 रुपए का है, कंपनी के ROE 17.56% ka दर्ज है ,तो कंपनी के ROCE 20.57% के दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत कंपनी मानी जाएगी कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 73.53% की है, जो काफी अच्छी है और कंपनी के ऊपर केवल 37.62 करोड़ का कर्ज है जिसे भी कंपनी कम करती है तो भविष्य में इसके जो टारगेट है वह अच्छे खासे नजर आ सकते हो तो उससे में kothari sugars share price target 2023 में पहला टारगेट 65 रुपए और दूसरा टारगेट 75 रुपए तक जा सकता है।
READ MORE-jio financial services share price target 2023,2024,2026, 2030
kothari sugars share price target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2019 में कंपनी 332.22 करोड के नेट सेल्स हासिल किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में 352.81 करोड, मार्च 2021 में 419.49 करोड, मार्च 2022 में 423.49 करोड़ फिर उसके बाद मार्च 2023 में कंपनी में 609.97 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए हैं।
कंपनी के ऊपर हमने नेट सेल्स की जानकारी ली अब हम उसी पर आधारित पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2019 में कंपनी ने 12.71 करोड़ के नेट प्रॉफिट हासिल की थी फिर उसके बाद मार्च 2020 में 19.42 करोड, मार्च 2021 में 19.77, मार्च 2022 में 33.76 करोड़, 2023 में कंपनी ने 41.70 करोड़ के नेट प्रॉफिट हासिल किए हैं।
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स पर जो नेट प्रॉफिट की जानकारी ली तो उसमें एक बात सामने आई है कि कंपनी लगातार ग्रोथ में नजर आ रही है कंपनी की वर्तमान स्थिति काफी अच्छी है जिसके तहत भविष्य में भी कंपनी ऐसी ही परफॉर्मेंस देती है तो kothari sugars share price target 2024 में पहला टारगेट 80 रुपए और दूसरा टारगेट 90 रुपए तक जा सकता है।
kothari sugars share price target 2025
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का अध्ययन करते हैं, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 73.53% की है, तो पब्लिक के पास 24.96% होल्डिंग,DII के पास 0.84%,FII के पास 0.67% होल्डिंग दर्ज है तो देखा जाए तो प्रमोटर होल्डिंग कंपनी की 73.53% की है जो काफी अच्छी है तो भविष्य में कंपनी इसमें बढ़ोतरी या अगर यही प्रमोटर होल्डिंग बरकरार रखती है तो kothari sugars share price target 2025 तक कंपनी के जो टारगेट है उसमें भी आप को बढ़ोतरी होते ही नजर आएगी तो उसमें पहला टारगेट आपको 110 रुपए और दूसरा टारगेट 120 रुपए तक जा सकता है।
kothari sugars share price target 2030
कंपनी ने अपने निवेशकों को किस प्रकार के रिटर्न प्राप्त करके दिए इसकी जानकारी लेते है, तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 47% रिटर्न प्राप्त करके दिए है तो पिछले 3 साल में 68% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 1 साल में 52% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, मतलब कंपनी लगातार आपने निवेशक को अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं अगर भविष्य में कंपनी ऐसे ही रिटर्न प्राप्त करके देती है तो kothari sugars share price target 2030 में कंपनी का पहिला टारगेट 300 रुपए और दूसरा टारगेट 350 रुपए तक जा सकते हैं।
kothari sugars share की मजबूती
- कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 73.53% की है जो काफी अच्छी है।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में रिवेन्यू ग्रोथ का 20.02%के दर्ज किए हैं।
- कंपनी के पिछले 3 साल के प्रॉफिट ग्रोथ 29.25% का दर्ज है।
kothari sugars share की कमजोरी
- प्रतिस्पर्धी कंपनी में अवध शुगर एनर्जि,धामपुर बायो ओरगनिक,मगध शुगर ,मवाना शुगर ऐसे नाम शामिल है जो इस कंपनी से बेहतर काम कर रहे है।
- कंपनी के उपर वर्तमान में 37.62 करोड़ का कर्ज है।
risk of kothari sugars share
भारत में शुगर निर्माण क्षेत्र में काही सारी कंपनी काम कर रही है,जिस कारण ये क्षेत्र में वर्तमान सहित भविष्य में भी कड़ी टक्कर मिलने की संभवाना अधिक है,साथ में कंपनी ने जो जून तिमाही मे जो नतीजे पेश किए है, वो पिछले मार्च तिमाही से कम आए है।
मेरी राय:-
भारत में शुगर निर्माण क्षेत्र में बहुत सारी कंपनियां हैं, जो काम कर रहे हैं, जो कंपनी यहां पर अच्छे खासे प्रॉफिट जनरेट कर रही है,वही कंपनी यहां पर अच्छी ग्रोथ में भी नजर आएगी तो देखा जाए तो कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी अच्छी है,जिस कारण ये शेयर में मेरी राय है की आप निवेश की योजना बनाने से पहले आप किसी सलाहकार की सलाह लेकर यहां पर योजना बना सकते हैं।
FAQ
सवाल-Is Kothari sugar debt free?
जवाब- वर्तमान मे कंपनी पर 37.62 करोड़ का कर्ज है।
सवाल-Who is the owner of Kothari sugars?
जवाब-नीना भद्रश्याम कोठारी कंपनी kothari sugars के owner है।
सवाल-kothari sugar share holding pattern
जवाब-कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 73.53%, पब्लिक की होल्डिंग 24.96% ,DII के पास 0.84%,FII के पास 0.67% होल्डिंग
निष्कर्ष- कोठारी शुगर शेयर कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने शुरू में कंपनी का कामकाज, कंपनी का विस्तार और साथ में इसकी शेयर बाजार में वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी, नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट और भविष्य को लेकर kothari sugars share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी पूरी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर[ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- gg engineering share price target 2023,2024,2025,2030