कंज्यूमर फूड kovil lakshmi roller share कंपनी निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है,यह डिविडेंड 20% का देने का कंपनी ने तय किया है, तो उसके बारे में हम एक्स डेट और डिविडेंड की राशि और इस बार जो डिविडेंड दिया है वह कंपनी ने पिछले डिविडेंड में इस बार डिविडेंड में बढ़ोतरी की है, वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 110 करोड़ का दर्ज है।
Kovilpatti Lakshmi Roller Flour Mills Ltd
kovil lakshmi roller share कंपनी की जानकारी
कंपनी के शुरुआत 1964 में हुई है शुरू में कंपनी के गेहूं का आटा बनाने में काम करती थी और इसका जो ब्रांड है वर्तमान में kuthuvilakku जो काफी मशहूर है, यह कंपनी एल्टेक्स ग्रुप का हिस्सा है, तो कंपनी के अगर हम वर्तमान के प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी बेकरी मैदा, परोट्टा मैदा,wheat ब्रेन,wheat ब्रान फ्लैक्स, कंज्यूमर पैक जैसे मैन्युफैक्चर करने का काम करती है।
पिछले 6 महीने में 54% के रिटर्न
कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 34% का दर्ज किया है, तो kovil lakshmi roller share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 57.18% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 39.92 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी ने पिछले 6 महीने में 54% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 70% के रिटर्न दिए है और पिछले एक साल में कंपनी ने 49% रिटर्न तो पिछले 5 साल में कंपनी में 37% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
स्टॉक की 20% डिविडेंड की घोषणा
kovil lakshmi roller share कंपनी ने अपने को 2023 के साल के लिए डिविडेंड देखने की आखिरी महीने में घोषणा कर दी गई है, डिविडेंड की राशि 2 रुपए प्रति शेयर रखी गई है और इसकी एक्स डेट 22 दिसंबर 2023 और उसके रिकॉर्ड डेट 23 दिसंबर 2023 की है कंपनी ने पिछले साल सितंबर 2022 को 1.80 रुपए का डिविडेंड दिया था।
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 200 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 236 रुपए का, तो 52 वीक लेवल 86 रुपए का दर्ज है, कंपनी के जो रेवेन्यू ग्रोथ है वह 13.04% की दर्ज है,Kovil Lakshmi Share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 21.51% के,तो प्रॉफिट ग्रोथ 36.75% का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी न्यूज़ पढ़े…30 रुपए के नीचे स्टॉक की बोनस शेयर से देने की घोषणा
विजय केडिया निवेशक कंपनी को केंद्र सरकार का 45,54,00,000 रुपए का नया ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
120 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की ओर से 20,76,00,000 का ऑर्डर