KP Energy Share को मिला 351.35 करोड़ के ऑर्डर,पिछले 6 महिने में 162% रिटर्न

इंजीनियरिंग क्षेत्र की KP Energy Share कंपनी को वर्तमान में 351.35 करोड़ के आर्डर मिले है, साथ में इस कंपनी ने निवेशकों को अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और इस कंपनी की शेयर बाजार में आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत मानी जाएगी।

केपी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत 10 जुलाई 2001 को हुई है और यह कंपनी वर्तमान में आइसो 9001:2015 से सम्मानित भी है और यह कंपनी अधिकतर टावर स्ट्रक्चर, सबस्टेशन स्ट्रक्चर,सोलर एमएस स्ट्रक्चर और सोलर ट्रैकर पर काम करती है।

kp energy share news in today

कंपनी का कल मार्केट कैप 2686.20 करोड़ का है ,तो KP Energy Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 90.37% की है, तो कंपनी के ऊपर केवल 17.68 करोड़ का कर्ज हैं, तो कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 716 रुपए का तो 52 वीक लेवल 200 रुपए का वर्तमान में दर्ज है।

KP Energy Share कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है यह कंपनी को अलग-अलग क्लाइंट से 351.35 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए हैं और स्टॉक में निवेशकों को भी शेयर मार्केट में अच्छे रिटर्न दिए हैं क्योंकि स्टॉक में पिछले 6 महीने में 162 परसेंट के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

Indian Bank share ने जारी किया ₹12 का डिविडेंड,चौथे तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन

रियल एस्टेट कंपनी को मिला मुंबई से 2,157 करोड़ का नया प्रोजेक्ट

Vedanta Share कंपनी को मिला 5 महीने का छोटा ऑर्डर,पिछले 6 महिने में 80% रिटर्न

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group