फाइनेंस सेक्टर की MAS Financial Share कंपनी में निवेशकों को 30% डिविडेंड देने की घोषणा की है और साल 2023 में स्टॉक ने दो बार डिविडेंड दिया था तो, अब 2024 में शुरू में ही स्टॉक ने निवेशकों के डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है।
MAS Financial Services Ltd
MAS Financial Share के बारे में,
मास फाइनेंशियल सर्विस कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई है और यह कंपनी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है और यह भारत सरकार के रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से भी रजिस्टर है, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी टू व्हीलर लोन, सैलरी पर्सनल लोन, स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज लोन, मशीनरी लोन,इंडस्ट्रीज वर्किंग कैपिटल लोन, कमर्शियल व्हीकल लोन, ट्रैक्टर लोन, हाउसिंग लोन, जैसे क्षेत्र के लिए लोन देने का काम बैंक करती है।
साल 2023 के प्रदर्शन
MAS Financial Share ने साल 2023 के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टॉक ने 964 रुपए का 52 वीक हाई लेवल को भी टच किया था और साथ में कंपनी में 52 वीक लो लेवल 679 रुपए को भी छुआ था, स्टॉक में साल 2023 में 5% के रिटर्न दिए हैं, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 13% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.73%
वर्तमान का कुल मार्केट कैप 5,187.43 करोड़ का है, तो MAS Financial Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.73% की दर्ज है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.38% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स को 44% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 27% का दर्ज है।
स्टॉक की 30% डिविडेंड घोषणा
MAS Financial Share कंपनी ने साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था तो उसमें पहला डिविडेंड फरवरी 2023 में वह प्रति शेयर 1.80 रुपए का दिया था, उसके बाद जुलाई 2023 में कंपनी ने फिर 1.85 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब साल 2023 में कंपनी ने प्रति शेयर 3 रुपए का डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और इसकी एक्स डेट 22 जनवरी 2024 की रखी गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-
टेक्सटाइल सैक्टर की कंपनी का बोनस शेयर की घोषणा
DLF Share के बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट,2023 में दिया 103% रिटर्न।