मिंडा कॉरपोरेशन कंपनी को घरेलू ब्रोकरेज एक्सिस डायरेक्ट ने खरीदारी की सलाह 

गाड़ियों के लिए अलग-अलग पार्ट बनाने वाली कंपनी मिंडा कॉरपोरेशन कंपनी को घरेलू ब्रोकरेज एक्सिस डायरेक्ट ने खरीदारी की सलाह देते हुए अच्छे टारगेट तय किए हैं, तो साथ में स्टॉक के पास जो ऑर्डर बुक है वर्तमान की 10,000 करोड़ की हुई है।

minda corp share price target news in hindi

मिंडा कॉरपोरेशन यह भारत की इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल सिक्योरिटी सिस्टम की सप्लाई करने वाली एक प्रमुख कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी टू व्हीलर थ्री व्हीलर और ऑफ रोड व्हीकल के लिए मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट बनाने का काम करती है तो उसमें फ्यूल टैंक कैप,टूल्स बॉक्स, हेलमेट लॉक,सीट लॉक, बियरिंग,ब्रेक शूज, एंटेना, वायरिंग हार्नेस सॉल्यूशंस जैसे प्रमुख उत्पाद शामिल है।

अपने चौथे प्रदर्शन में सालाना तौर पर थोड़ी बहुत गिरावट इस स्टॉक में नजर आई है लेकिन वित्त वर्ष 2024 के कंपनी के पास 2000 करोड़ के आर्डर कंपनी के पास है और अधिकतर ev सेक्टर से आए हैं तो साथ में अगर हम लॉन्ग टर्म की बात करें तो कंपनी के पास अब कुल ऑर्डर 10,000 करोड़ के है।

कंपनी के रिटर्न का प्रदर्शन देखें तो मिंडा कॉरपोरेशन कंपनी ने पिछले 1 साल में 59% का रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 21% की रिटर्न,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 582.90 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 64.84% कि है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 10,917.56 करोड़ का है।

मिंडा कॉरपोरेशन कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 469.50 रुपए का तो 52 लो लेवल 277.35 रुपए का वर्तमान में दर्ज है, तो वर्तमान में स्टॉक 456 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है,घरेलू ब्रोकरेज फ्रॉम एक्सेस डायरेक्ट ने इसे खरीदारी करने की सलाह देते हुए 6 से 9 महीने के भीतर इस स्टॉक से 502 रुपए प्रति शेयर के टारगेट दे कर बाय करने की रेटिंग इस कंपनी को दिए गई है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़ेविजय केडिया ने ₹150 के नीचे स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई,स्टॉक में तूफानी तेजी

90 रुपए के स्टॉक को 100 रुपए के टारगेट

आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी का 1 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group