₹10 के नीचे आईटी स्टॉक को मिला 2,00,00,000 का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 55% गिरावट

आईटी सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाली छोटी Mudunuru Share कंपनी को 2,00,00,000 रुपए का ऑर्डर मिला है साथ में स्टॉक शेयर मार्केट में ₹10 के आसपास ट्रेड कर रहा है,पिछले 1 महिने में स्टॉक में 25% की गिरावट भी देखी गई है।

मुद्दू नूरु लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1994 में हुई है यह कंपनी आंध्र प्रदेश से रजिस्टर कंपनी है तो कंपनी का पहला ऑफिस विशाखापत्तनम से इस कंपनी की शुरुआत हुई है और स्टॉक मार्केट में यह स्टॉक केवल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ही लिस्ट है।

mudunuru share news today

मुद्दू नूरु लिमिटेड कंपनी एक पेनी स्टॉक है जिसका मार्केट कैप केवल 31.61 करोड़ का है, तो Mudunuru share  कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.51% की दर्ज है,तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0%,तो कंपनी के पास कैश फ्लो भी जीरो उपलब्ध है, साथ में कंपनी के ऊपर 2.42 करोड़ का कर्ज भी है।

भारत संचार निगम लिमिटेड प्रोविजनिंग एसएमएस एग्रेगेटिंग सॉल्यूशन के तहत Mudunuru share  कंपनी को 2,00,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है साथ में इस स्टॉक में एक महीने में 25% की गिरावट तो पिछले 3 महीने में 35% की गिरावट इस स्टॉक में देखी गई है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

EPL Share nse:200 रुपए के स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल के 250 रुपए टारगेट

वर्लपूल ऑफ़ इंडिया में एक खबर के कारण तूफानी तेजी दर्ज,52 वीक हाई लेवल को किया पार

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group