Patel Engineering Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक होगी बम्पर रिटर्न से कमाई

भारतीय शेयर मार्केट में या कंपनी की क्या स्थिति इसकी जानकारी लेकर भविष्य में patel engineering share price target 2024,2025,2026,2030 तक इस शेयर के आपको टारगेट क्या नजर आ सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं।

भारत सहित दुनिया भर में जब भी जनसंख्या में बढ़ोतरी नजर आती है तो उनके सुविधा के लिए बड़े-बड़े निर्माण करना भी आवश्यक होता है तो आज ऐसे ही बड़े-बड़े निर्माण प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने वाली कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

patel engineering share कंपनी के बारे

कंपनी की स्थापना भारत आजादी के बाद 1949 में हुए असल में यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट,एसेट ऑनरशिप, और टेक्नोलॉजी इनोवेशन में भी काम करती है,भारत सहित दुनिया भर में अब तक इंफ्रास्ट्रक्चर में 250 प्रोजेक्ट  कंपनी ने कंप्लेंट की है साथ में 75 डैम,30 हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, 30 माइक्रो ट्यूनल प्रोजेक्ट पर काम किया है साथ 5.5 लाख acres पर लैंड का निर्माण अब तक किया है।
पटेल इंजीनियरिंग कंपनी भारत सहित यूएसए ,चिल्ली, ग्रीस, नेपाल, भूटान श्रीलंका और कतार में अपने बिजनेस खड़े किए हैं उसमें वहां पर हाइड्रोपावर ट्रांसपोर्ट, वाटर ,माइक्रो ट्यूनिंग, ऐसेट ओनरशिप पर कंपनी काम करती है तो उस क्षेत्र में कंपनी अब तक रोड हाईवे,tunnel, ब्रिज, वाटर सप्लाई, गवर्नमेंट बिल्डिंग, इंडस्ट्रियल सेंटर, होटल, पावर, ट्रांसमिशन ,स्टेडियम ,ऑयल रिफायनरी और डैम बनाने का कंपनी काम करती है।

Patel Engineering Share Price Target 2024

कंपनी भारत की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की एक लोकप्रिय कंपनी है अगर जिसका भारतीय शेयर मार्केट में अगर हम फंडामेंटल एनालिसिस करें तो उसका मार्केट कैप 5,095.81 करोड़ का है और इस कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो व 170.56 करोड़ का है और कंपनी के पास अब तक प्रमोटर होल्डिंग 36.11% की  हैं।

कंपनी जो कामकाज है वो अधिक तर भविष्य पर ही आधारित है जिसे कारण भविष्य में अगर इसमें आर्डर प्राप्त होते हैं तो कंपनी का जो फंडामेंटल है वह अच्छा खासा ग्रोथ में नजर आएगा तो आने वाले दिनों में भविष्य में patel engineering share price target 2024 में पहिला टारगेट 70 रुपए दूसरा टारगेट 90 रुपए तक जाने की संभावना है।

Patel Engineering Share Price Target 2025

शेयर बाजारों में  कंपनी का अगर हम पिछले 5 साल का नेट सेल्स देखें तो वर्ष 2018 में कंपनी ने 3,609.79 करोड का नेट सेल्स दर्ज किया था उसके बाद मार्च 2019 में 1,965.73 करोड़ दर्ज किया था फिर उसके बाद मार्च 2020 में 2,404.17 का नेट सेल्स दर्ज किया था फिर उसके बाद मार्च 2021 में 1,587.35 करोड़ का नेट सेल्स ग्रोथ किया था उसके बाद माल 2022 में 3,035 करोड का सेल्स ग्रोथ दर्ज किया था।

कंपनी के नेट सेल्स इसके आधार पर हम ऐसी कंपनी का पिछले 5 साल का नेट प्रॉफिट देखे देखे तो कंपनी ने मार्च 2018 में 59.08 करोड का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था फिर उसके बाद 2019 में 82.87 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था फिर उसके बाद मार्च 2020 में 37.17 करोड का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था फिर उसके बाद मार्च 2021 में -138 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था और अब मार्च 2022 में 52.51 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।

पटेल इंजीनियरिंग कंपनी के अपने पिछले 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट देखें तो उसमें आपको अच्छी खासी उतार और चढ़ाव दोनों नजर आए तो इस कंपनी के जब बड़े आर्डर मिलते हैं तो इस शेयर में आपको तेजी  भी अच्छे दिखते हैं साथ में उसी प्रकार नेट प्रॉफिट भी आपको अच्छे ऑर्डर के साथ अच्छे ही नजर आते हैं तो अगर हम भविष्य में patel engineering share price target 2025 में इसके टारगेट देखे तो इसका पहला टारगेट आपको 110 रुपए दूसरा टारगेट 130 रुपए तक नजर आ सकता है।

Patel Engineering Share Price Target 2026

पटेल इंजीनियरिंग शेयर कंपनी को क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की तरफ से ISO 9001:2015 से प्रमाणित किया है उसके साथ कंपनी को एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए  ISO 14001: 2015 से भी प्रमाणित किया है और उसके साथ हेल्थ सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम में कंपनी को OHS 45001:2018 से भी प्रमाणित किया है तो कंपनी के कामकाज किस प्रकार है इसकी गणना आप इसे सर्टिफिकेट से कर सकते हैं।
पटेल इंजीनियरिंग शेयर की कंपनी का अगर हम कामकाज देखें तो यह कंपनी ने कतार जैसे हाई क्लास सिटी में होलसेल मार्केट सेंटर का निर्माण किया है तो हमें किसी क्षेत्र में जब भी कोई कंपनी किस क्षेत्र में काम कर चुकी है यह भी हमें उस कंपनी की गुणवत्ता दर्शाती है तो भारत सहित दुनियाभर में पटेल इंजीनियरिंग शेयर को अपने अच्छे काम के लिए अच्छे खासे आर्डर भविष्य में प्राप्त हो सकते हैं इसलिए कंपनी के पास आपको भविष्य में अच्छे खासे टारगेट भी कंपनी दे सकती है तो patel engineering share price target 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 150 रुपए और दूसरा टारगेट 170 रुपए नजर आ सकता है।

Patel Engineering Share Price Target 2030

patel engineering share कंपनी की अगर वर्तमान में कामकाज की बात करें तो कंपनी वर्तमान में हाल ही में वाराणसी शक्ति नगर रोड का निर्माण कर रही है साथ में रायचूर सोलापुर ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है और कंपनी रामपुर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट कभी काम कर रही है,SRSP फ्लूड फ्लो canel प्रोजेक्ट जो आंध्रा प्रदेश में शुरू हो चुका है।
कंपनी साथ में चिले जो सैंटियागो में स्थित है वहा पर ralco डैम पर काम कर रही है,usa में कंपनी टेक्सास के पहाड़ी क्षेत्र में वेस्ले seale डैम का निर्माण का चालू है।
पटेल इंजीनियरिंग शेयर की कंपनी भारत सहित दुनियाभर के अन्य क्षेत्रों में भी अच्छे खासे वर्तमान में काम कर रही हैं लेकिन भविष्य में इसके प्रॉफ़िट बढ़ सकते हैं।
कंपनी अब वर्तमान में चार या पांच देशों में  ही अपने काम का विस्तार करने में कामयाब हो चुके लेकिन भविष्य में इसे बढ़ाने के लिए कंपनी के पास योजना पर काम कर रही है तो patel engineering share price target 2030 में आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तब इसका पहला टारगेट आपको 620 रुपये और दूसरा टारगेट 690 रुपये  तक नजर आ सकता है।

RISK OF patel engineering share

पटेल इंजीनियरिंग शेयर में रिस्क फैक्टर की बात करें तो इस कंपनी के ऊपर 1,990.71 करोड़ का कर्ज है और इस कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 39.41% है जो कम मानी जाएगी और कंपनी में आप तक अपने निवेशकों को डिविडेंड नहीं दिया है।

मेरी प्रतिक्रिया-

भारतीय शेयर बाजारों में पटेल इंजीनियरिंग शेयर में आप निवेश करना चाहते हैं तो मेरी प्रतिक्रिया यह है कि आप इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि जब भी इस कंपनी को बड़े आर्डर प्राप्त होते हैं तो इस शेयर में आपको अच्छी तेजी दर्ज होगी लेकिन ऑर्डर जैसे ही कम या नहीं मिलने लगेंगे तो इसमें आपको गिरावट नजर आएगी तो वर्तमान प्राइस को देखकर अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो किसी अच्छी सलाहकार की सलाह जरूर लें या फिर यहां पर आप लंबे समय के लिए इस शेयर का गहरा अध्ययन करके अपनी निवेश की योजना बना सकते हैं।

READ MORE-hcc share price target in hindi

patel engineering share की मजबूती

  • कंपनी ने पिछले 3 साल में कमाई ग्रोथ जनरेट किया है जो 15.59% का है।
  • कंपनी का PEG रेश्यो 0.3 है जो अच्छा खासा माने जाएगा।
  • कंपनी पिछले 3 साल में 53% का सीएजीआर का रिटर्न दिया है।

patel engineering share की कमजोरी

  • कंपनी के उपर 1,542.18 करोड़ का कर्ज है।
  • कंपनी का पिछले 3 साल का रेविन्यू ग्रोथ 13.31% का है।
  • प्रोमोटर pledging अधिक है जो 88.67 की है।

FAQ

सवाल-patel engineering share price target 2026 तक क्या हो सकते है?

जवाब-2026 में patel engineering share price target है वो आपको पहिला टारगेट 150 रुपये और दूसरा टारगेट 170 रुपये तक जा सकता है।

सवाल-patel engineering head office कहा है?

जवाब- मुंबई ,महाराष्ट्र में patel engineering head office है।

निष्कर्ष-शेयर बाजार में पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड शेयर कंपनी jo इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है जिसका नेट के माध्यम से अपने कंपनी का कामकाज और बाजार में इस कंपनी की क्या स्थिति है और आपने निवेशकों को इस ने कितने रिटर्न किए हैं इसकी जानकारी आपने इस लेख के माध्यम से भी उसके साथ भविष्य में इसके टारगेट कैसे होंगे इसके ऊपर भी अभी उत्तर से जानकारी दी तो अगर यह जानकारी आपको सही लगे हो लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-

vivanta industries share price target 2024,2025,2026,2030

BirlaSoft Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Irfc Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Suzlon Share Price Target 2024,2025,2026,2030

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group