शेयर बाजार की कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Psp projects share को 101 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, साथ में इस कंपनी में सुपर निवशेक में शामिल सुनील सिंघानिया का भी निवेश इस कंपनी में है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे, साथ में स्टॉक मार्केट में उसकी वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो सुनील सिंघानिया ने इस कंपनी में निवेश और जो नया ऑर्डर आया है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से रहने वाले है।
PSP Projects Ltd
Psp projects share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 26 अगस्त 2008 को हुई है यह कंपनी ISO 9001:2008 से प्रमाणित है,कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी कंस्ट्रक्शन विभाग में काम करने वाली कंपनी है तो उसमें कंपनी इंडस्ट्रियल कंस्ट्रक्शन सर्विस के साथ गवर्नमेंट रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट पर भी काम करती है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 66.22% की दर्ज है ,तो Psp projects Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 144.98 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास फ्री में 242.09 करोड़ की राशि पड़ी हुई है,कंपनी के सेल्स ग्रोथ 10.17% के, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,804.58 करोड़ का है।
पिछले 5 साल की रिटर्न
कंपनी के पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 8.1% का ही दर्ज है, तो Psp projects Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 14% की रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 22% के रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 20% के, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 3% के रिटर्न निवेश को प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी को 101 करोड़ का आर्डर मिला
Psp projects Share कंपनी को जो 101 करोड़ का आर्डर मिला है वह गुजरात सरकार के केटेगरी से मिला है,असल में यह काम गुजरात बाय टेक टेक्नोलॉजी रीसर्च सेंटर तहत में बिल्डिंग पर कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस का काम कंपनी को प्राप्त हुआ है और आने वाले 18 महीने में यह काम पूरा भी करना है।
सुनील सिंघानिया का निवेश की जानकारी
भारत के सुपर निवशेक में शामिल सुनील सिंघानिया ने Psp projects share में सितंबर 2022 को 1.51% की हिस्सेदारी खरीदी थी, जो इसकी वर्तमान की कुल वैल्यू अब 42.46 करोड़ की हुई है सुनील सिंघानिया का वर्तमान का टोटल नेटवर्थ 2,719 करोड़ का है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
Read more…आशीष कचोलिया ने 13 रुपए के पेनी स्टॉक को पोर्टफोलियो में किया शामिल
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर