स्टॉक मार्केट का टेलीकम्युनिकेशन और सर्विस प्रोवाइडर सेक्टर की raitel share कंपनी में आजकल वर्तमान में कमाल की तेजी के बीच अब सबसे बड़ी खुशखबरी आई है, कि कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज, शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया बड़ा ऑर्डर आया है उसके विस्तार से जानकारी आज की न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Railtel Corporation Of India Ltd.
raitel share कंपनी की जानकारी
रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड नाम से मशहूर कंपनी की स्थापना 22 सितंबर 2000 को भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा इसे स्थापित गया किया गया था स्थापित करने की यह वजह थी यह कंपनी की ट्रेन सुरक्षा, ट्रेन नियंत्रण और दूर संचार सेवा को मजबूत बनाना यह भारतीय रेल मंत्र का मुख्य उद्देश्य था, कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव भारत में स्थित है तो कंपनी का क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई और हैदराबाद के साथ कोलकाता में भी स्थित है,कंपनी ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क में भारत की एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है, तो कंपनी वर्तमान में स्टेशन वाई-फाई प्रोजेक्ट, नेशनल नॉलेज नेटवर्क, वीडियो सर्वाइकल सिस्टम, रेलवे सिंगनलिंग और हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम और भारत नेट जैसे कार्य करती है।
raitel share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 7,099.16 करोड़ का है, तो raitel share कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है,कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 72.84% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 239.86 करोड़ की राशि उपलब्ध है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 27.93% का, तो प्रॉफिट ग्रोथ -10.06% का दर्ज है, कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक 1.15% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
कंपनी की रिटर्न की जानकारी बहुत ही अहम होती है, तो raitel share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 127% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 110% का रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 22% की रिटर्न और पिछले 5 साल में कंपनी ने 12% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल से रेवेन्यू ग्रोथ 21% का दर्ज किया है।
कंपनी को 1271.98 करोड़ का नया ऑर्डर
raitel share वर्तमान में यह शेयर 221 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 255 रुपए का है और 52 वीक लो लेवल 96 रुपए का है, वर्तमान में शेयर लगातार अच्छी खासी तेजी दिखा रहा है और साथ में अब कंपनी के पास एक सबसे बड़ी खुशखबरी आई है कि कंपनी को 1271.98 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है,असल में यह आर्डर रांची कोलकाता राजमार्ग निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत एनएच 22 और जंक्शन तक 6 लेन ग्रीन फील्ड वाराणसी रांची-कोलकाता के लिए यह आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में कंपनी झारखंड राज्य में भारतमाला परियोजना के तहत छत्र के पास भी आर्डर प्राप्त हुआ है तो यह सभी का पैकेज 1271.98 करोड रुपए का बताया जा रहा है।
READ MORE-raitel share price Target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।