नमस्कार raitel share कंपनी के म्यूचुअल फंड 23 लाख के आसपास शेयर खरीदे हैं, यह खबर की जानकारी पढ़ने से पहले हम इस कंपनी का कामकाज ,वर्तमान स्थिति कंपनी का विस्तार, शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति,रिटर्न की जानकारी इस लेख के माध्यम पढ़ने वाले है।
Railtel Corporation Of India Ltd
raitel share कंपनी की जानकारी
भारत में रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की शुरुआत 22 सितंबर 2000 को भारतीय रेल मंत्रालय मंत्रालय के द्वारा इस से शुरुआत किया था इसके मुख्य लक्ष्य ट्रेन दूरसंचार सेवा, ट्रेन नियंत्रण, ट्रेन सुरक्षा के लिए स्थापित करने के लिए इसकी शुरुआत की थी इसका मुख्यालय गुड़गांव भारत में है तो इसके क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में स्थित है यह कंपनी ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क की भारत की एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है.
ये भी पढ़े:-कमजोर नतीजे के कारण टाटा के इस शेयर में गिरावट
कंपनी की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 5,038.73 करोड़ का है, तो raitel share कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 276 करोड़ का है, प्रमोटर होल्डिंग 72.84% की है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है,कंपनी ने अब तक अपने निवेशकों को 1.55% डिविडेंड यील्ड प्रदान किए हैं तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 13.78%, प्रॉफिट ग्रोथ 48.38% के दर्ज है, फंडामेंटल तौर पर कंपनी मजबूत मानी जाएगी।
raitel share की रिटर्न जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं, तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 5% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, पिछले 3 साल में raitel share कंपनी ने 8% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, पिछले 1 साल में कंपनी में 62% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, मतलब कंपनी में शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
म्यूचुअल फंड का 23 लाख का निवेश
भारतीय शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड उसी शेअर में निवेश करते हैं,जिस शेयर को भविष्य में अच्छे टारगेट निकल कर आ सकते हैं तो अगर हम raitel share की बात करें तो इसमें 1 साल में अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है, प्रमोटर होल्डिंग 72% की है जो काफी बढ़िया है और कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.55% की है,तो मिली जानकारी के अनुसार raitel share की म्यूचुअल फंड में 23 लाख के शेयर खरीदे हैं,तो खबर अनुसार इस शेयर में वर्तमान सहित भविष्य में तेजी की संभावना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।
ये भी पढ़े:- हवाई अड्डे के खबर से इस स्टॉक में आई तूफानी तेजी
अच्छे नतीजे के कारण 1 रुपए के शेयर ने पकड़ी रफ्तार