कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने 12 जुलाई के अपने बोर्ड बैठक में 301 रुपये के भाव पर शेयर को बायबैक करने की मंजूरी मिल गई है फिलहाल 12 जुलाई की अगर हम मार्केट अंत की बात करें तो यह शेयर 198.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
Ashiana Housing Ltd कंपनी की जानकारी
आशियाना हाउसिंग लिमिटेड कंपनी की अगर हम जानकारी लें तो यह कंस्ट्रक्शन रियल एस्टेट सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी मानी जाएगी इस कंपनी का मार्केट कैप 2,028.62 करोड़ का है, तो कंपनी के पास 94.95 करोड़ के आसपास फ्री कैश फ्लो मौजूद हैं,कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 61.22% की है तो कंपनी के ऊपर 161 करोड का कर्ज वर्तमान में दाखिल है कंपनी का डिविडेंड 0.25% का है।
कंपनी की वर्तमान स्थिति की जानकारी ले तो कंपनी 198.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है तो कंपनी का 50 वीक हाई लेवल ₹207.80 रुपए का है और 50 वीक लो प्राइस ₹128.15 का कंपनी का दर्ज है।
आशियाना हाउसिंग लिमिटेड का बाय बैक
आशियाना हाउसिंग लिमिटेड का होने वाला बाय बैक टेंडर रूट के जरिए होने वाला है तो सीधे शेयरधारकों से खरीदेगा लेकिन ओपन मार्केट से भी बाय बैक खरीदा जा सकता है उसकी कीमत तय होती है,जानकारी अनुसार आशियाना हाउसिंग बाय बैक की जो राशि है वह 55 करोड की है तो टेंडर रूट के द्वारा जारी है कंपनी 18 लाख शेयर को बाय बैक करने वाली है।
किसी भी कंपनी को बाय बैक करने से ईपीएस है उसमें ग्रोथ नजर आती है और साथ में P/E भी बेहतर हो जाता है लेकिन कंपनी की इक्विटी कैपिटल है उसमें कमी आ जाती है अगर हम आशियाना हाउसिंग लिमिटेड शेयर की बायबैक की रिकॉर्ड तारीख 28 जुलाई 2023 तय की है।
Ashiana Housing share की रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने अपने निवेशकों को इतिहास में कितने परसेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं इसकी जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 9.1% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं वैसे पिछले 3 साल में कंपनी ने 45% सीएजीआर प्राप्त करके दिए और पिछले 1 साल में कंपनी के 34% सीएजीआर प्राप्त करके दिया मतलब कंपनी ने शॉर्ट में निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
tata motors share price target