बैंक पब्लिक सेक्टर SBI Bank share बैंक ने Q 4 नतीजे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब मोतीलाल ओसवाल में इसे खरीदारी की सलाह देते हुए बुलिश के टारगेट भी दिए हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शुरुआत 1806 में कोलकाता में हुई है यह शुरू में बैंक ऑफ कोलकाता नाम से जानी जाती है वर्तमान में अगर हम इस बैंक की सर्विसेज की बात करें तो यह बैंक पर्सनल इंटरनेट बैंकिंग, कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग, मर्चेंट एक्वायरिंग बिजनेस, ऑनलाइन टैक्स, पेमेंट,रिसिप्ट और चालान प्रिंटिंग जैसे काम करती है।
बैंक की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है क्योंकि SBI Bank share बैंक की मार्केट कैप 7,36,280.48 करोड़ की है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 57.54% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.67% का ,तो बैंक का ROE 18% का, तो ROCE 12% का दर्ज है।
बैंक ने अपने चौथे तिमाही में 1,11,042.63 करोड़ के इंटरेस्ट earn पर 20,698.35 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, अगर हम पिछले साल मार्च 2023 में देखे तो वहां पर बैंक ने 92,951.06 करोड़ के इंटरेस्ट earn पर 16,694.51 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, मतलब SBI Bank share कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में वर्तमान में काफी अच्छी बढ़त हासिल की है।
SBI Bank share ने Q 4 के रिजल्ट में 19% की नेट प्रॉफिट में ग्रोथ हासिल की है, जिस कारण मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने बुलिश के टारगेट देते हुए अपना जो 52 वीक हाई लेवल 839.65 रुपए का है उसे पर करके 1000 रुपए तक यह स्टॉक जा सकता है ऐसी राय करते हुए इसे खरीदारी करने की सलाह दी गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
Adani Green Share के लिए श्रीलंका से आई बड़ी खबर
Jupiter Life Share को ब्रोकरेज फर्म से 30% रिटर्न के टारगेट
Hindustan Zinc Share ने जारी किया 500% का डिविडेंड,साल 2023 में दिया 4 बार डिविडेंड
Marico Share को मिले शेर खान ब्रोकरेज फर्म से 30% के रिटर्न के टारगेट
Tata Power Share का Q4 में 11% बढ़त,पिछले 6 महिने में 70% रिटर्न।